Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमोहसिन रजा बोले- किसी एक धर्म के लिए नहीं लव जिहाद अध्यादेश,...

मोहसिन रजा बोले- किसी एक धर्म के लिए नहीं लव जिहाद अध्यादेश, विपक्ष इस पर कर रहा राजनीति

लखनऊः पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने यूपी सरकार द्वारा लव जिहाद पर लाए गए अध्यादेश पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस अध्यादेश को बेटियों पर हो रहे अत्याचार को रोकने का जरिया बताया है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने इसे धर्म के नाम पर राजनीति करना करार दिया है। उन्होंने इसे सभी धर्मों से जुड़ा अध्यादेश बताया है।

किसी एक धर्म को न जोड़ा जाए

पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने लव जिहाद पर अध्यादेश को लेकर मंगलवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि पहले लव जिहाद के मामले काफी आते थे। योगी सरकार ने जब एजेंसियों से इसकी जांच कराई तो पाया कि अवैध तरीके से लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई भी हुई है। योगी सरकार द्वारा इस पर लाए जा रहे अध्यादेश को किसी एक धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। यह सभी धर्मों के लिए है। उन्होंने कहा कि चाहे हमारी बेटी हो, आपकी बेटी हो या किसी की भी बेटी हो, नाम बदलकर या बहला-फुसलाकर शादी करने के बाद उसकी जिंदगी बर्बाद कर देना, उसे छोड़ देना, ऐसे लोगों से निपटने का यह एक तरीका बताया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Supplementary budget: योगी सरकार ने पेश किया बजट, इस क्षेत्र पर सबसे ज्यादा फोकस

बिना सख्ती के इसे रोकना मुश्किल

मोहसिन रजा ने इस बात की पुरजोर वकालत की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानून लागू किए जाने चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि अगर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई और सख्त कानून नहीं बनाए गए तो ऐसी घटनाओं (धर्मांतरण, लव जिहाद) को रोकना मुश्किल हो जाएगा। पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि विपक्ष (सपा-कांग्रेस) के साथियों को हर चीज में धर्म दिखता है और यही उनका फायदा है। क्योंकि वो इस तरह की राजनीति करते हैं लेकिन हम (भाजपा) सबका साथ सबका विकास की राजनीति में विश्वास रखते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें