UCC का विरोध करने वाले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर भड़के मोहसिन रजा, कही ये बात

0
9

mohsin-raza

UP Politics: लखनऊः यूपी सरकार के पूर्व मंत्री और राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने समान नागरिक संहिता का विरोध करने वाले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वास्तव में मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड है। वह मुसलमानों का भला नहीं चाहते। आम मुसलमानों की भलाई से उन्हें नुकसान होगा, इसलिए वे समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का विरोध कर रहे हैं।

प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड होने के नाते समान नागरिक संहिता का विरोध जरूर करेगा। मुस्लिम समुदाय को सभी समुदायों के साथ समान अधिकार देने के कारण मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड की दुकानें बंद हो रही हैं।

ये भी पढ़ें..UP: आदिवासी युवक पर पेशाब करना शर्मनाक, Mayawati बोलीं-मुजरिम की संपत्ति…

उन्होंने कहा कि तीन तलाक खत्म होने से जिस तरह से मुस्लिम समाज की बहन-बेटियों के पैरों की बेड़ियां खत्म हुई हैं, ऐसे संगठन नहीं चाहते कि और ऐसे कानून बनें, जो मुस्लिम समाज के और अधिक अधिकारों को सुरक्षित करें। जिस कानून से सभी को समान अधिकार मिल रहा है, वह बुरा कैसे हो सकता है। लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह तीन तलाक कानून आया, उसी तरह समान नागरिक संहिता कानून भी देश हित और जनहित में होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)