मोहन भागवत की मिथुन चक्रवर्ती से हुई मुलाकात ने बढ़ायी सियासी गलियारे में खलबली

0
62

मुंबईः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से उनके निवास पर मुलाकात की। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हुई इस मुलाकात ने अटकलों को जन्म दे दिया है। भागवत ने मलाड वेस्ट स्थित मिथुन के घर जाकर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात ने अफवाहों को हवा दे दी है कि अभिनेता 5 साल के अंतराल के बाद फिर से सक्रिय राजनीति में वापसी कर सकते हैं। 2 घंटे की इस मुलाकात के दौरान अभिनेता का पूरा परिवार मौजूद रहा। हालांकि अब तक यह सामने नहीं आया है कि मंगलवार सुबह चाय पर हुई इस चर्चा में क्या बातचीत हुई।

वहीं राजनीति में वापसी की अफवाहों की खबरों को अभिनेता ने यह कहकर खारिज कर दिया कि वे पिछले साल उत्तर प्रदेश में भागवत से मिले थे। बस वैसे ही अपनी मुंबई यात्रा पर भागवत उनके घर उनसे मिलने आ गए। चक्रवर्ती ने कहा कि अटकलें न लगाएं। मेरा और भागवत का आध्यात्मिक जुड़ाव है। हम लखनऊ में मिले थे और मैंने उनसे अनुरोध किया था कि जब भी वह मुंबई आएं, तो मुझसे मिलें। भागवत को मेरा परिवार बहुत पसंद है इसलिए उन्होंने मुंबई आने पर मेरे परिवार से मिलने का वादा किया था।

यह भी पढ़ें-  इंसानियत तार-तारः गर्भवती महिला के कंधे पर बच्चे को बिठा नंगे…

राजनीतिक सन्यास को खत्म करने के सवाल पर अभिनेता ने कहा कि मुलाकात को आप राजनीति में मेरी वापसी से इसलिए जोड़ रहे हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं। यदि वहां चुनाव का समय न होता तो आप ऐसा नहीं करते। प्रशंसकों के बीच खासे लोकप्रिय मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बिना राजनीति के गरीबों के लिए काम करना पसंद करेंगे। बता दें कि अपने गृहराज्य पश्चिम बंगाल में वह खासे लोकप्रिय हैं। वह अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी (एआईटीसीपी) से राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने 2016 में पद छोड़ दिया था।