ICC ODI Rankings: सिराज ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, फिर बने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज

0
25

IND-vs-SL-siraj

ICC ODI Rankings: एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाने वाले मोहम्मद सिराज (mohammad siraj) को आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। सिराज को खिताबी मुकाबले में छह विकेट लेने का इनाम मिला है और वह वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गये हैं। सिराज ने आठ स्थान की लंबी छलांग लगाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तूफानी पारी का फायदा हेनरिक क्लासेन को भी हुआ है।

सिराज दूसरी बने ने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज

एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को आईसीसी द्वारा जारी नवीनतम वनडे रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है। सिराज ने अपने करियर में दूसरी बार वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले इसी साल मार्च में वह इस फॉर्मेट में नंबर वन गेंदबाज बने थे। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया है। हेजलवुड अब दूसरे स्थान पर आ गए है।

ये भी पढ़ें..खालिस्तानी आतंकियों पर NIA कसने लगी शिकंजा, दो पर 10 लाख और अन्य पर 5 लाख का इनाम घोषित

चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 83 गेंदों में 174 रनों की जबरदस्त पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन को भी बड़ा फायदा हुआ है। क्लासेन ने 20 स्थान की लंबी छलांग लगाकर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच गए है। जबकि साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डेविड मलान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

राशिद और मुजीब को हुआ बड़ा फायदा

वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में राशिद खान और मुजीब उर रहमान को भी बडा फायदा हुआ है। राशिद एक स्थान नीचे यानी पांचवें स्थान पर हैं। जबकि मुजीब अब उनसे ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा केशव महाराज ने भी 10 स्थान की छलांग लगाई है और अब 15वें नंबर पर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)