Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमोहम्मद फैज ने जीती ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ की ट्राॅफी, 6 फाइनलिस्टों को...

मोहम्मद फैज ने जीती ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ की ट्राॅफी, 6 फाइनलिस्टों को मात दे बने विनर

मुंबईः सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ का फिनाले मोहम्मद फैज ने जीत लिया। विनर की ट्रॉफी के साथ साथ ही उन्हें 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला। ग्रैंड फिनाले में कुल 6 फाइनलिस्ट थे, जिसमें धर्मकोट के मणि, जोधपुर के मोहम्मद फैज, मोहाली के सायशा गुप्ता, पश्चिम बंगाल के प्रांजल विश्वास, केरल के आर्यानंद आर बाबू और ऋतुराज शामिल थे। इन सबको पीछे छोड़कर 14 साल के मोहम्मद फैज ने जीत की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

मोहम्मद फैज ने शुरुआत से ही शो में अपनी पकड़ बनाये रखी थी और जजों के साथ-साथ दर्शकों को दिलों को भी अपनी खूबसूरत आवाज से जीत रहे थे। हालांकि इस शो से पहले भी मोहम्मद फैज साल 2018 में ‘लव मी इंडिया किड्स’ और ‘सारेगामापा लिटिल चैंपियन’ के उपविजेता रह चुके हैं। वहीं अब वह सुपरस्टार सिंगर्स 2 के विनर बनकर काफी उत्साहित और खुश है। ट्रॉफी जीतने के बाद उन्होंने दर्शकों के प्रति आभार जताया है।

ये भी पढ़ें..Asia Cup IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले…

मोहम्मद फैज ने ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ बनकर अपने नाम 15 लाख रुपये और ट्रॉफी कर ली। इसके अलावा के फर्स्ट रनर-अप र्मकोट के मणि रहे। जिनको 5 लाख की मोटी रकम मिली है। आपको बता दें कि इस शो को जावेद अली और अलका याग्निक, हिमेश रेशमिया ने जज किया था। इस शो के होस्ट आदित्य नारायण रहे थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें