Featured क्राइम

पुलिस एनकाउंटर में शातिर तस्कर गिरफ्तार, चार करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद

मोरीगांवः असम के मोरीगांव जिला में पुलिस एनकाउंटर में एक शातिर ड्रग्स तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बीती रात जागीरोड थाना अंतर्गत शिव मंदिर के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग पर तलाशी के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स सहित मोहम्मद अब्दुस समद को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार आरोपित के पास से 573 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया। जिसकी बाजार कीमत लगभग चार करोड़ आंकी गयी है।

ये भी पढ़ें..भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय, दो मई को ऊखीमठ से प्रस्थान करेगी डोली

गिरफ्तार आरोपित ड्रग्स को एक बाइक के जरिए मणिपुर से लेकर आया था। अभियान के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए ड्रग्स तस्कर मोहम्मद अब्दुस समद मौके से फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने उसे बार-बार रुकने को कहा जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने गोली चलाई, जो उसके पैर में जा लगी। घायल अवस्था में इलाज के लिए ड्रग्स तस्कर को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 56 करोड़ रुपये की 8 किलोग्राम हेरोइन के साथ एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक कोगिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा अदालत से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था। अदालत ने अभियोजन पक्ष की दलील सुनने के बाद अनुमति दी। कोर्ट ने उसे चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)