टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, इंग्लैंड टीम में शामिल हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी…

49

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज दूसरा मुकाबला 12 अगस्त को लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने ऑलराउंडर मोईन अली को टीम में शामिल है।

ये भी पढ़ें..कोरोना पर वार को बढ़ाया एक और कदम, कोविशील्ड-कोवैक्सीन के मिश्रण पर शोध को मंजूरी

मोईन अली का भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। वह अंतिम एकादश में शामिल होने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के खेला गया सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हो गया था।

मोईन अली का भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

गौरतलब है कि पिछली बार जब भारत इंग्लैंड दौरे पर था तब मोईन इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे और उन्होंने दो टेस्ट मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। मोईन ने तब सॉउथम्पटन टेस्ट में 119 रन बनाए और 12 विकेट चटकाए थे। भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 673 रन बनाने के साथ 49 विकेट भी झटके हैं। 

दरअसल मोईन अली बेहतरीन इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं हालांकि वह पिछले छह महीने से टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा नहीं है। मोईन ने इस साल फरवरी में चेन्नई में हुए टेस्ट मैच में आठ विकेट लिए थे। लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की रोटेशन नीति के कारण उन्हें घर लौटना पड़ा था।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम-

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें..स्कूल बस और कार में जोरदार भिड़ंत, दंपत्ति की मौत, कई बच्चे बुरी तरह घायल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)