इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारी मन से क्रिकेट से लिया संन्यास, फैसले के पीछे बताई बड़ी वजह

36
moeen-ali-announced-retirement

Moeen Ali Retirement : इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने रविवार को भारी मन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसी के साथ ही इंग्लैंड को दो विश्व कप जिताने वाले मोईन अली के 10 साल के लंबे करियर का अंत हो गया। मोईन अली ने यह फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए नहीं चुने जाने के बाद लिया। इंग्लैंड को इस महीने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं।

ये है क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह

दरअसल, इंग्लैंड को इस महीने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं। हाल ही में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया था और युवाओं को मौका दिया था। बाहर किए गए सीनियर खिलाड़ियों में ऑलराउंडर मोईन अली का नाम भी शामिल था।

मोईन को लंबे समय तक व्हाइट बॉल क्रिकेट में मौका मिला था, लेकिन पिछले कुछ समय से वह टीम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। यही वजह है कि इंग्लैंड ने अब उनसे आगे बढ़ने का फैसला कर लिया था और शायद यह खिलाड़ी भी इस बात को समझ गया था। इसी वजह से अब उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगा दिया है।

ये भी पढ़ेंः- Duleep Trophy 2024: सुथार के 7 विकेटों की बदौलत इंडिया सी ने इंडिया डी को 4 विकेट से रौंदा

भारी मन किया संन्यास का ऐलान

मोईन ने अंग्रेजी अखबार डेली मेल को दिए इंटरव्यू में अपने दिल की बात कही। मोईन अली ने कहा, “मैं 37 साल का हूं। मुझे इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेला है। अब अगली पीढ़ी का समय है।” मोईन अली पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने टेस्ट से एक नहीं बल्कि दो बार संन्यास लिया है, लेकिन वे अभी भी सफेद गेंद से क्रिकेट खेल रहे थे।

भारत के खिलाफ खेला अंतिम मैच

मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए सभी प्रारूपों में 6678 रन बनाए, जिसमें आठ शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 366 विकेट भी लिए, मोईन ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 विश्व कप 2024 में भारत के खिलाफ था। उस सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी।

मोईन अली का अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड

  • टेस्ट– 68 , रन- 3094 , विकेट- 204
  • वनडे-138 , रन- 2355 , विकेट- 111
  • टी20– 92 , रन- 1229 , विकेट- 51

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)