First Union Budget of Modi 3.0, नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज (मंगलवार) सुबह 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट (First budget) है। लोकसभा चुनाव के चलते अंतरिम बजट एक फरवरी 2024 को पेश किया गया था।
करदाताओं को राहत की उम्मीद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करने जा रहीं हैं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बजट से करदाताओं को बड़ी राहत मिल सकती है। बजट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि आम बजट अमृतकाल का बजट होगा, जो पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की नींव रखेगा।
क्या है पूरा कार्यक्रम
वह सुबह 11 बजे मोदी 3.0 का पहला केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इससे पहले सुबह 9 बजे बजट तैयार करने वाली वित्त मंत्रालय की टीम के साथ वित्त मंत्री का फोटो सेशन होगा। इसके बाद कैबिनेट में बजट को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद सीतारमण बजट पेश करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगी।
वित्त मंत्रालय ने एक्स पर कहा है, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी। मंत्रालय ने कहा है कि विकसित भारत के बजट से जुड़ी पल-पल की जानकारी और लाइव अपडेट मंत्रालय के एक्स हैंडल, फेसबुक, पीआईबी और https://finmin.gov.in/ पर लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः-Nirmala Sitharaman आज पेश करेंगी बजट, पीएम ने कहा- विकसित भारत के सपने की रखेगा आधारशिला
मंत्रालय के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण पूरा होने के बाद केंद्रीय बजट 2024-25 का बजट दस्तावेज एंड्रॉयड और एप्पल ओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही यह “यूनियन बजट मोबाइल ऐप” पर अंग्रेजी और हिंदी में भी उपलब्ध होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)