किसानों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, 14 खरीफ फसलों के लिए MSP को दी मंजूरी

146
modi-cabinet-approves-msp

Cabinet Meeting, नई दिल्लीः मोदी सरकार ने बुधवार को किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 14 प्रमुख खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया। धान का MSP बढ़ाकर 2300 रुपए कर दिया गया है। कैबिनेट के इस फैसले की जहां सत्ता पक्ष ने सराहना की, वहीं प्रमुख किसान नेताओं ने नाराजगी जताई।

मोदी कैबिनेट ने लिए पांच बड़े 5 बड़े फैसले

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आज की कैबिनेट में कुछ बेहद अहम फैसले लिए गए हैं। इसमें किसानों के कल्याण के लिए लिया गया फैसला भी शामिल है। कैबिनेट ने खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों पर एमएसपी को मंजूरी दी है। धान के लिए नया एमएसपी 2,300 रुपये प्रति क्विंटल है, जो पिछली कीमत से 117 रुपये अधिक है। कपास के एमएसपी में 501 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।”

ये भी पढ़ेंः- PM Modi srinagar Visit: कल जम्मू-कश्मीर जाएंगे पीएम मोदी, योग दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने महाराष्ट्र में 76,000 करोड़ रुपये की वधावन बंदरगाह परियोजना को भी मंजूरी दी है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल बहुत महत्वपूर्ण है। यह किसानों के कल्याण पर केंद्रित है।” बता दें कि बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की दूसरी बैठक में 5 बड़े फैसले लिए गए। जिन फसलों में बढ़ोतरी की गई है उसमें धान, बाजरा, रागी, ज्वार, मक्का और कपास सहित 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंजूरी दी।

किन फसलों पर कितनी MSP तय

उरद दाल की नई MSP 7400, मूंगफली के तेल की MSP 6783 रुपये, कपास की MSP 7121 रुपये की गई है। कपास 501 रुपये बढ़ोत्तरी की गई है। 2013-14 में कपास की MSP 3700 रुपये थी, रागी की MSP 4290 रुपये, मक्के की MSP 2225 रुपये, मूंग की 8682 रुपये की गई है। इसके अलावा तूर दाल की MSP 7550 रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही दो लाख गोदाम बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)