Modi@8: मोदी सरकार ने युवाओं के लिए की दर्जनों योजनाओं की शुरुआत

30

सीवानः भाजपा युवा मोर्चा, सीवान के तत्वावधान में सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार (Modi@8) के सफल 8 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सीवान भाजयुमो जिलाध्यक्ष हैप्पी यादव के नेतृत्व तीन दिवसीय विकास तीर्थ यात्रा का शुभारंभ जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के मैरवा से शनिवार को किया गया । प्रथम दिन का विकास तीर्थ यात्रा मैरवा से शुरू होकर दरौली विधानसभा क्षेत्र होते हुए रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के निखती कलां गांव में संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ें..प्रयागराज में हुई हिंसा के मास्टर माइंड के घर चलेगा बुलडोजर, पीडीए ने घर खाली करने को दिया नोटिस

उल्लेखनीय हो कि इस विकास तीर्थ यात्रा में सीवान भाजयुमो के 75 बाइकर्स की टीम शामिल हैं। इस टीम ने प्रथम दिन जीरादेई विधानसभा के मैरवा मेडिकल कॉलेज, मैरवा धाम चौराहा, दरौली विधानसभा के बावना चट्टी, दोन, दरौली बाजार, असांव बाजार, आंदर बाजार, रघुनाथपुर विधानसभा के रघुनाथपुर बाजार में नुक्कड़ सभा कर के मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों का प्रचार – प्रसार करते हुए निखती कलां गांव में रात्रि विश्राम किया।

मौके पर निखती कला में आयोजित रात्रि नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सीवान जिला प्रभारी आशुतोष कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के सभी लोगों की जन आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस आठ साल (Modi@8) के छोटे से कार्यकाल में हमारी सरकार ने युवा नेतृत्व के विकास के लिए दर्जनों योजनाओं की शुरुआत की हैं, जिसके फलस्वरूप भारत के युवाओं के नेतृत्व क्षमता का विकास होगा, जिससे आने वाले समय में भारत युवा हर क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करते दिखाई देंगे।

जिला प्रभारी ने कहा कि केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में बिहार सरकार ने भी युवाओं के लिए दर्जनों योजनाओं पर कार्य कर रही है। राज्य के सभी 38 जिलों में एक – एक इंजीनियरिंग कॉलेज व मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। यही नहीं राज्य में 15 पाॅलीटेक्निक संस्थान तथा 41 अनुमंडल स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित कर दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)