Featured हरियाणा क्राइम टॉप न्यूज़

खूबसूरत मॉडल की जिंदगी की वो अंतिम रात, रूम नंबर 111 में क्या-क्या हुआ ? खौफनाक वीडियो आया सामने

Divya Pahuja Murder Case: गुरुग्राम के सिटी प्वाइंट होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या मामले में नए-नए खुलासे हो रहे है। मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। पहले CCTV फुटेज से पता चला कि कैसे दिव्या की हत्या कर उसकी लाश को BMW कार रखकर ठिकाने लगाया गया। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ तो लिया, लेकिन दिव्या की लाश अभी तक बरामद नहीं हुई।

कमरा नंबर 111 में दिव्या के साथ क्या-क्या हुआ

इसके अलावा इस हत्याकांड का लिंक 2016 में हुए गैंगस्टर संदीप गाडोली के एनकाउंटर से जोड़ा जा रहा है। अब गिरफ्तार किये गए आरोपियों ने पुलिस को बयान दिया है, जिसके बाद ब्लैकमेलिंग का एंगल भी सामने आ रहा है। दिव्या की हत्या से जुड़े तमाम चौंकाने वाले सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। मॉडल दिव्या पाहुजा की जिंदगी की वो आखिरी रात सिटी प्वाइंट होटल के कमरा नंबर 111 में उसके साथ क्या-क्या हुआ आइए जानते हैं...

पहले हुई कहासुना फिर दिव्या को मारी गोली

बता दें कि गुरुग्राम के जिस होटल कमरा नंबर 111 में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या हुई, उसके पहले अभिजीत सिंह अपने किसी जानकार के साथ वहां पहुंचा था।उसके साथ दिव्या भी थी। इसी कमरे में किसी बात को लेकर अभिजीत और दिव्या में कहासुनी हुई था। जिससे नाराज होटल मालिक अभिजीत ने दिव्या को गोली मार दी। इस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कंबल में कुछ लपेट कर घसीटते हुए दो लोग बाहर जा रहे हैं। जो दिव्या पाहुजा की लाश बताई जा रही है। gurugram-divya-pahuja-murder ये भी पढ़ें..गुरुग्राम में मॉडल की हत्या से मचा हड़कंप, BMW में शव लेकर भागे आरोपी

अभी तक बरामद नहीं हुई दिव्या की लाश

वहीं पूछताछ के दौरान अभिजीत ने कबूल किया है कि दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपनी BMW कार और दस लाख रुपये अपने दो गुर्गों को दिए थे। दिव्या हत्याकांड होटल मालिक 56 वर्षीय अभिजीत सिंह और 28 वर्षीय हेमराज व 23 वर्षीय ओम प्रकाश शामिल हैं। जिन्हें भी पुलिस ने पकड़ लिया है। सूत्रों की मानें तो पूछताछ में अभिजीत ने कबूल किया है कि दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपनी BMW कार और दस लाख रुपये अपने दो गुर्गों को दिए थे। हालांकि, अब तक न तो दिव्या की लाश बरामद हुई है और न ही वह कार मिली है, जिसमें कातिल दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने के लिए निकला था।

7 साल जेल में रही दिव्या पाहुजा

गौरतलब है कि मॉडल दिव्या पाहुजा पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली की हत्या की आरोपी थी। ये एनकाउंटर साल 2016 में हुआ था। सात साल जेल जेल में रही मॉडल दिव्या पाहुजा को पिछले साल जमानत मिली थी। दिव्या, उसकी मां और कई पुलिसकर्मियों पर संदीप गाडोली की हत्या में शामिल होने का आरोप था। संदीप की हत्या मुंबई के एक होटल में हुई थी। मुंबई पुलिस ने आरोप लगाया कि दिव्या पाहुजा के जरिए संदीप को हनीट्रैप में फंसाया गया और हरियाणा पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में उसे मार डाला। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)