प्रदेश उत्तर प्रदेश

निकाय चुनाव संपन्न होने के साथ ही यूपी में खत्म हुई आदर्श आचार संहिता

up-nikay-chunav लखनऊः यूपी के 75 जिलों में कुल 14,684 पदों पर दो चरणों में शान्तिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराया गया। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की समस्त प्रक्रिया निपटने होने के साथ ही यूपी में लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त हो गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता खत्म होने का आदेश भी जारी कर दिया है। राज्य के 75 जिलों में स्थानीय नगर निकाय की कुल 14,684 पदों पर दो चरणों में सकुशल मतदान सम्पन्न कराया गया। इसमें 760 अध्यक्ष और 13,924 सदस्य पद शामिल हैं। कुल 162 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। कुल 14, 522 पदों पर चुनाव कराया गया। इसके लिए 43, 244 मतदान स्थल एवं 13, 746 मतदान केन्द्रों बनाए गए थे। अतिसंवेदनशील प्लस कुल 4891 मतदान स्थलों पर वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की गई। 760 निकायों के मतगणना 353 केन्द्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी की सतत् निगरानी में करायी गयी। राज्य के 760 नगरीय निकाय क्षेत्र के तहत कुल 04 करोड़ 32 लाख 39 हजार 647 मतदाता हैं। उनमें 02 करोड़ 29 लाख 87 हजार 955 पुरुष मतदाता एवं 02 करोड़ 02 लाख 51 हजार 692 महिला मतदाता हैं। ये भी पढ़ें..बंगाल में कुर्मी आंदोलन TMC के लिए बना सिरदर्द

राज्य में 52.4 फीसदी हुआ मतदान

राज्य में कुल 52.4 फीसदी मतदान हुआ। नगर निगमों सर्वाधिक मतदान सहारनपुर नगर निगम में 55.8 प्रतिशत हुआ। पालिका परिषदों में सहारनपुर जनपद की सरसांवा नगर पालिका परिषद सीट पर सर्वाधिक 78.17 फीसद वोटिंग हुई। बदायूं जनपद की गुलड़िया नगर पंचायत में सबसे अधिक 89.52 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं प्रयागराज नगर निगम में सबसे कम 31.5 प्रतिशत ही मतदान हुआ। नगर पालिका परिषद में रामपुर में 38 प्रतिशत और सोनभद्र की अनपरा नगर पंचायत में सबसे कम 40 प्रतिशत वोटिंग हुई।

दो लाख से ज्यादा कर्मियों ने संपन्न कराया मतदान

यूपी निकाय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कुल 02 लाख 52 हजार 851 मतदान कार्मिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं मतगणना कार्मिकों की तैनाती की गयी थी। चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कुल 02 लाख 23 हजार 309 पुलिस, होमगार्ड, 35 कम्पनी सीएपीएफ, 84 कम्पनी पीएसी एवं 02 प्लाटून पीएसी को तैनात किया गया था। चुनाव में कुल 27,430 मतपेटिकाएं, 32,510 सीयू, 38,600 बीयू (ईवीएम) प्रयोग में लायी गयी थी। कुल 94 प्रेक्षकों की चुनाव में तैनाती की गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)