देश Featured दिल्ली

Cyclone Mocha: तूफान 'मोका' को लेकर अलर्ट, कई राज्यों तेज हवा के साथ बारिश के आसार

cyclone-mocha नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मोका (cyclone-mocha) के रूप में इस वर्ष पहले चक्रवाती तूफान से निबटने को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक इस क्षेत्र में 9 से 12 मई तक तेज हवा के साथ भारी बारिश के आसार है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश सहित देश के दूसरे राज्यों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार चलेगी हवा

आईएमडी के अनुमान के अनुसार दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 70 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बारिश व तेज हवा चलने की उम्मीद है। दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना जिसके चक्रवात (cyclone-mocha) में बदलने और इस सप्ताह के अंत में बांग्लादेश-म्यामार तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ने के आसार हैं। इस दौरान पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। जहाज, नावों और मछुआरों के लिए दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की गई है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

वैज्ञानिकों की मानें तो अभी ऐसा मालूम पड़ता है कि तूफान मोका म्यांमार को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, निम्न दबाव विकसित होने के बाद यह पूरी तरह उल्टी दिशा में चल सकता है। चक्रवात मोका का असर पश्चिम बंगाल के कई जिलों में देखने को मिलेगा जहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर और दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, पुरबा मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, बांकुड़ा, पश्चिम बर्धमान और पुरबा जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है। इसके अलावा तूफान को लेकर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में तीन दिनों तक बारिश हो सकती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)