Thursday, April 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमगला दबा कर राहगीर से मोबाइल लूट हुए थे फरार, पुलिस ने...

गला दबा कर राहगीर से मोबाइल लूट हुए थे फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

crime-news

नई दिल्ली: द्वारका जिले के डाबड़ी थाने की पुलिस ने एक राहगीर का गला दबा कर उससे मोबाइल लूट के मामले के दो लूटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान, विकास उर्फ कालू उर्फ चिरा और एमडी. इरफान के रूप में हुई है। ये इंदिरा पार्क और बिंदापुर इलाके के रहने वाले हैं।

डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को बताया कि 09 अक्टूबर को डाबड़ी थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि वो तिलक पुल के रास्ते पैदल अपने घर को जा रहा था, इस दौरान जब वो जीवन पार्क में पाहवा प्रॉपर्टी के पास पहुंचा था, तभी दो अज्ञात लड़के उसके पीछे से आये और एक ने उसका गला दबा दिया, जबकि दूसरे में उसका मोबाइल लूटा और फिर दोनों मौके से फरार हो गए। शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर एसएचओ डाबड़ी सतीश चंद्र के नेतृत्व में एएसआई धर्मेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल मनीष और कृष्ण की टीम का गठन किया गया और मामले की जांच और आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था।

ये भी पढ़ें-दिल्ली दंगाः हेड कांस्टेबल की हत्या में शामिल 50 हजार की…

आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस टीम मौके के आसपास के सीसीटीवी फूटेजों की जांच कर, आरोपितों के रूट को भी फॉलो किया। फुटेजों के विश्लेषण के आधार पर पुलिस सूत्रों को सक्रिय कर संदिग्धों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी। आखिरकार सीसीटीवी फूटेजों से मिले एक संदिग्ध के तस्वीर से उसकी पहचान, विकास उर्फ कालू उर्फ चिरा के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए, डाबड़ी, बिंदापुर और उत्तम नगर के उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारियाँ की, लेकिन हर बार वो बच निकलने में कामयाब हो रहा था।

आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई, और उन्होंने टेक्निकल और मैन्युअल सर्विलांस की सहायता से आरोपित विकास उर्फ कालू को उत्तम नगर के प्रताप गार्डन से दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी एमडी. इरफान के साथ मिल कर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपित इरफान को भी हिरासत में ले लिया और लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर जब्त कर लिया। इस मामले में पुलिस दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें