नदिया दुष्कर्म : घटनास्थल से सीबीआई को मिले महत्वपूर्ण साक्ष्य, पीड़िता का फोन भी बरामद

34

कोलकाताः नदिया जिले के अंतर्गत हासखाली में 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म और उसकी मौत मामले में जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम को शुक्रवार को महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं।

सीबीआई शुक्रवार को पड़ताल के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद घटनास्थल पर पहुंची और मौके से खून के दाग और वीर्य के नमूने एकत्रित किए हैं। माना जा रहा है कि खून पीड़िता का और वीर्य सामूहिक दुष्कर्म करने वालों के हो सकते हैं। केंद्रीय एजेंसी ने बताया है कि वीर्य के नमूने की जांच रिपोर्ट से पड़ताल आगे बढ़ाने में और आरोपितों को सजा दिलाने में मददगार साबित होंगे। बताया गया है कि आरोपितों के घर के पीछे से पीड़िता का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है, जिसे इन लोगों ने छीन कर फेंक दिया था। फोन को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-RSS चीफ मोहन भागवत बोले- 15 साल में बनेगा अखंड भारत,…

उल्लेखनीय है कि हासखाली दुष्कर्म और मौत के मामले को लेकर पूरे देश में ममता सरकार की किरकिरी हो रही है। इस मामले में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की चार महिला नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी घटनास्थल पर पहुंचा और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की सच्चाई जानने की कोशिश की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)