लखनऊः कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आये लोगों को ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने अपनी विधायक निधि से डेढ़ करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की है। उन्होंने जनपद रायबरेली के जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जिले में पन्द्रह दिनों के अन्दर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिये आग्रह करते हुए विधायक निधि से तत्काल 25 लाख रूपये अवमुक्त किया है।
साथ कहा है कि यदि ऑक्सीजन प्लांट के लिये भूमि न हो तो वह भी निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिये तैयार है। रायबरेली के एमएलसी दिनेश ने दो दिन पूर्व ही 150 बेड़ हॉस्पिटल का कोविड हॉस्पिटल बनवाने का भी प्रस्ताव रखा था। उन्होंने बताया कि वह स्वयं 20 दिनों से कोरोना संक्रमित थे और मौत के मुंह से बच कर निकले हैं। लेकिन उनसे लोगों की पीड़ा सही नहीं जा रही तो खुद अपनी टीम के साथ हॉस्पिटल, मरीज, डॉक्टर, कर्मचारी, ऑक्सीजन और अन्य सभी व्यवस्थाओं में मदद का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंःउत्तर प्रदेश में कोर्ट के आदेश पर हो रहे पंचायत चुनाव
अभी हाल ही में उन्होंने 150 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनवाने का भी प्रस्ताव रखा था। उन्होंने रायबरेली की आज की आवश्यकता से डेढ़ गुना अधिक क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट बनाने का रोडमैप प्लान भी शेयर किया है। होम आइसोलेशन वाले जरूरतमंद मरीजों को भी ऑक्सीजन देने के लिए वह ऑक्सीजन प्लांट के लिए एक हफ्ते से काम कर रहे थे।