लखनऊः प्रदेश के दूरदराज से आने वाले विधायकों को अब राजधानी लखनऊ में वाहन की समस्या नहीं होगी। विधानसभा प्रशासन विधायकों के लिए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर वाहन की व्यवस्था करेगा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को सदन में इसकी घोषणा की है। विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि दूरदराज से आने वाले विधायकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर वाहन की व्यवस्था की जाएगी। ताकि विधानसभा सत्र के दौरान किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही विधायकों को विधानसभा में प्रश्न लगाने के लिए एक पोर्टल की भी शुरुआत की जा रही है। इससे विधानसभा सदस्य कभी भी प्रश्न लगा सकेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बजट सत्र के पहले दिन सदन को अवगत कराया कि विधान सभा के सत्र के दिनों में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर हमारा एक-एक वाहन खड़ा रहेगा। सदस्यों को उनके आवास या विधान सभा तक छोड़ेगा। विधायकों को इस वाहन से कहीं अलग जाने की सुविधा नहीं मिलेगी। विधान सभा सत्र के बाद यदि कोई सदस्य एयरपोर्ट या स्टेशन आना-जाना चाहते हैं तो भी उनके घर तक या विधान सभा तक छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी। सदस्यों के लिए एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाएगी। सदस्य वहां से पूरी जानकारी ले सकेंगे। समन्वय बनाकर गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। महाना ने बताया कि विधान सभा के दिनों में सदस्यों के लिए डिजिटल गैलरी खुली रहेगी।
ये भी पढ़ें..Ind vs Aus ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए…
इसके अलावा एक गाइडेड टूर भी करेंगे। उत्तर प्रदेश की विधानसभा हमारे 403 सदस्यों से मिलकर बनती है, लेकिन यह केवल 403 सदस्यों की नहीं है। यह प्रदेश की 25 करोड़ जनता की विधान सभा है। इसलिए उनको भी उत्तर प्रदेश की विधान सभा देखने का अधिकार है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री से एक डेलीगेशन मिलने के लिए गया था। उन्होंने विशेष रूप से उनसे कहा कि आप लोग विधान सभा देख कर आइये। उत्तर प्रदेश विधान सभा की जो गैलरी है, उसका भी हम पोर्टल बनायेंगे। उसके लिए समय देंगे। लोग रिक्वेस्ट करेंगे तो हम उसके हिसाब से निर्धारित करेंगे कि कौन-कौन से ग्रुप में कौन-कौन आ सकता है। उस आधार पर डिजिटल गैलरी भी सबसे लिए उपलब्ध होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)