रांची: झारखंड में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के फाइव स्टार मेफेयर लेक रिजाॅर्ट में आराम फरमा रहे महागठबंधन के 32 विधायक छह दिन बाद विशेष विमान से रविवार की शाम रांची पहुंचे। एयरपोर्ट में सभी विधायकों को लेने के लिए सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और सत्यानंद भोक्ता पहुंचे थे। सभी विधायक तीन विशेष बस से एयरपोर्ट से मोराबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए है। रांची पहुंचे सभी विधायक सोमवार को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होंगे। रायपुर से रांची आने के दौरान राजधानी में मौसम खराब होने के कारण करीब 40 मिनट तक विधायकों का विमान हवा में ही चक्कर काटता रहा।
सोमवार को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत है। इसी दिन राज्य सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत पेश करने की तिथि निर्धारित की है। इसी को लेकर रायपुर के फाइव स्टार रिजॉर्ट में ठहरे यूपीए विधायक रांची पहुंचे। सभी विधायक विश्वास मत में शामिल होंगे। इसको लेकर सबकी निगाहें सोमवार की हलचल पर टिक गयी है।
ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने किया निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण, कहा-गुणवत्ता के…
उल्लेखनीय है कि गत 31 अगस्त, 2022 को कांग्रेस कोटे के मंत्री रायपुर से रांची पहुंचे। इन मंत्रियों को लाने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव रायपुर पहुंचे थे। रायपुर से रांची आने वाले कांग्रेस कोटे के मंत्रियों में डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख मुख्य हैं।
कांग्रेस के पांच और झामुमो के 11 विधायक नहीं गये –
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्पीकर रवींद्रनाथ महतो सहित झामुमाे कोटे के सभी मंत्री रायपुर नहीं गये थे। दुमका विधायक बसंत सोरेन, लोबिन हेंब्रम और सविता महतो भी रायपुर नहीं गये थे। कांग्रेस के निलंबित इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप के कोलकाता में रहने के कारण रायपुर नहीं गये थे। वहीं, स्वास्थ्य लाभ ले रही ममता देवी भी रायपुर नहीं गयी थी।
ये विधायक गये थे रायपुर –
रायपुर जाने वाले कांग्रेस के 18 में से 13 विधायकों में डॉ रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, दीपिका पांडेय सिंह, उमाशंकर अकेला, अंबा प्रसाद, अनूप सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह, सोना राम किस्कू, शिल्पी नेहा तिर्की, भूषण बाड़ा और रामचंद्र सिंह मुख्य हैं। इसमें कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री रांची वापस आ गये थे।
झामुमो के 30 में से 19 विधायक गये थे रायपुर –
रायपुर जाने वाले झामुमो विधायकों में स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, मथुरा महतो, सीता सोरेन, निरल पूर्ति, दशरथ गगराई, दिनेश विलियम मरांडी, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, बैजनाथ राम, विकास सिंह मुंडा, जिग्गा सुसारण होरो, संजीव सरदार, रामदास सोरेन, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, सुदिव्य कुमार सोनू, सरफराज अहमद और चमरा लिंडा।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…