विकास कार्यों को लेकर एक्शन मोड में विधायक नरेंद्र गुप्ता, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

28

फरीदाबादः फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास के लंबित कार्यों को लेकर विधायक नरेंद्र गुप्ता अब एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस संदर्भ में सम्बंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कोताही बरती गई तो वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त वाक्य विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सोमवार फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के शुभारंभ व उदघाटन अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कही।

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने जहां सेक्टर-4 आर में बाउंड्रीवाल के जीर्णोद्धार व टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ किया वहीं सैक्टर-7 ए ब्लॉक के पास पूरे ब्लॉक में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का स्थानीय लोगों से नारियल फुड़वाकर शुभारंभ करवाया। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि 11 लाख रुपए की लागत से उक्त क्षेत्र में इंटरलाॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य तय समय-सीमा में किया जाएगा। इसके अलावा सैक्टर-8 में ही गल्र्स पॉलिटेक्नीक कॉलेज से हुडा मेन मार्कीट तक इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का भी शुभारंभ किया गया। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह कार्य इस 14 लाख रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा।

इस मौके पर सतीश मित्तल, संजय गुप्ता, नीरज मित्तल, वजीर डागर, अजीत नंबरदार, एनके गर्ग, गोल्डी बरेजा, अमर बंसल, पूनम सिंह, पवन गुप्ता, सुरेंद्र दलाल, वीरेंद्र चौधरी, वेद नंबरदार, आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कई लंबित पड़े विकास कार्यों के पूरा होने पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने उन्हें जनता को समर्पित किया। इसके लिए स्थानीय लोगों द्वारा उनका आभार भी प्रकट किया गया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पानी, सडक़, सीवरेज जैसी मूलभूत समस्याओं से न जूझना पड़े, इसके लिए वे लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें कर उन्हें निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य समय पर किए जाने के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता भी बरकरार रहे, इसे लेकर भी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)