Jharkhand: विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने रखे तीर-धनुष वाले बाॅडीगार्ड, लगाए ये आरोप

0
19

रांची: अपनी ही सरकार के खिलाफ लगातार बगावती तेवर दिखा रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembrom) इन दिनों निजी सुरक्षा गार्डों के साथ तीर-धनुष लेकर घूम रहे हैं।

उनका कहना है कि सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली है। फिलहाल विधायक को पुलिस की ओर से सिर्फ एक बॉडीगार्ड मिला है, जो उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त नहीं है। इसी वजह से उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए तीर-धनुष वाले बॉडीगार्ड रखे हैं। बोरियो विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembrom) ने अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताते हुए विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में आवाज उठाई थी। विधायक ने कहा कि सरकार से कई बार मांग की गई है कि हमें पहले से मिले दो सुरक्षा गार्ड और तीन हाउस गार्ड वापस कर दिए जाएं, लेकिन इस सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है। सरकार ने बिना पूछे गार्ड को वापस बुला लिया। पूछताछ करने पर बताया गया कि देवघर में श्रावणी मेला में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी लगायी गयी है।

यह भी पढ़ेंः-Jharkhand: बदमाशों ने भाजपा नेता पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, हालत नाजुक

मेले के बाद गार्ड वापस आ जाएंगे। लोबिन हेम्ब्रम (Lobin Hembrom) ने कहा, ”कई नए विधायकों और पहुंच वाले लोगों को सुरक्षा के नाम पर गार्ड मिल रहे हैं, जबकि मैं सबसे पुराना विधायक हूं और मुझे सुरक्षा नहीं मिल रही है. मैं भूमाफिया और रेत माफिया के खिलाफ हमेशा आवाज उठाता रहा हूं। हाल ही में रांची में माफियाओं ने एक आदिवासी नेता को सरेआम गोली मार दी। राज्य सरकार को मेरी सुरक्षा की चिंता नहीं है। केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहां सरकार ने कार्बन के साथ सुरक्षा गार्ड भेजा है जो पर्याप्त नहीं है। लोबिन हेंब्रम (Lobin Hembrom) ने बताया कि तीर-धनुष के साथ सुरक्षा गार्ड रखने का निर्णय उन्होंने मजबूरी में लिया है। तीरंदाज़ी के लिए किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। वह कई युवाओं को अपनी सुरक्षा में रखने वाला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)