Saturday, April 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश'आप आदिवासी हैं, तेज कैसे हो सकते हैं?' विधायक के बयान पर...

‘आप आदिवासी हैं, तेज कैसे हो सकते हैं?’ विधायक के बयान पर सियासी बवाल

रांची: झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (irfan ansari) ने बुधवार को विधानसभा में आदिवासी समुदाय और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को लेकर अजीब टिप्पणी की। इरफान अंसारी (irfan ansari) ने सदन में कहा, ”बाबूलाल जी इतने तेज कैसे हो गये, हमें समझ नहीं आता… आप आदिवासी हैं… कोई आदिवासी इतना तेज कैसे हो सकता है?”

इरफान अंसारी (irfan ansari) के इस बयान पर सियासी बवाल शुरू हो गया है। बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम रघुवर दास, बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रमुख अमित मालवीय समेत नेताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी नेताओं ने कहा है कि इरफान अंसारी ने सदन में जो बयान दिया है, उससे यह साफ हो गया है कि आदिवासियों के प्रति कांग्रेस की सोच निम्न है।

वीडियो पर मचा हंगामा

दरअसल, इस विवाद के पीछे इरफान अंसारी (irfan ansari) का एक वीडियो है, जिसे दो दिन पहले झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया था। इस वीडियो में दिख रहा है कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी एक मंदिर पहुंचे हैं। वहां उनके माथे पर तिलक लगाया गया। मंदिर से बाहर आकर उन्होंने तिलक पोंछा। वीडियो के दूसरे हिस्से में वह कुछ लोगों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं, जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर आप वोट नहीं भी करेंगे तो भी हम जीत जाएंगे।

बाबूलाल ने साधा था निशाना

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर लिखा, ”कुछ भोले-भाले हिंदुओं ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को मंदिर में बुलाया और उन्हें तिलक लगाया। एक मिनट भी नहीं लगा जब विधायक ने सबके सामने अपने माथे से वह तिलक पोंछा और बाद में हिंदुओं से कहा- आप वोट नहीं भी दोगे तो भी हम जीतेंगे। चिंता न करें इरफान जी, इस बार झारखंड की जनता आपकी इस घटिया मानसिकता का जवाब जरूर देगी।

इरफान ने कहा- वीडियो एडिट की गई है

इस वीडियो पर बुधवार को इरफान अंसारी (irfan ansari) सदन में सफाई देने लगे। उन्होंने वीडियो की एडिटिंग-क्रॉपिंग के लिए बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके आदिवासियत और तीखेपन पर सवाल उठाया। जब इरफान अंसारी ने यह टिप्पणी की तो बाबूलाल मरांडी सदन में मौजूद नहीं थे। सदन की कार्यवाही का प्रसारण झारखंड सरकार द्वारा अधिकृत यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: आपस में भिड़े BJP व JMM विधायक, दिखाई अंगुली, कार्यवाही स्थगित

भाजपा नेताओं ने किया विरोध

इरफान अंसारी (irfan ansari) के बयान का क्लिप सामने आते ही बीजेपी नेताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया। सबसे पहले बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रमुख अमित मालवीय ने इस क्लिप को ट्वीट करते हुए लिखा, “झारखंड में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पूछ रहे हैं कि आदिवासी इतनी तेजी से कैसे हो गए? आदिवासी समाज के प्रति कांग्रेस की यही सोच है।

बाबूलाल बोले- आदिवासी होने पर गर्व

बाबूलाल मरांडी ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो क्लिप के साथ यह भी लिखा, ”मैं आदिवासी हूं और मुझे आदिवासी होने पर गर्व है। मेरा समाज अपने गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति पर गर्व करता है। कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा उजागर हो गया है। पूरा आदिवासी समाज यह देखकर मर्माहत है कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने एक आदिवासी बेटे को सरेआम अपमानित किया। आदिवासियों की अस्मिता पर हमला किया. कांग्रेस पार्टी की बुनियाद में ही आदिवासी विरोध है। हमारे स्वाभिमान पर बार-बार हमला होता है। लेकिन, इस बार हमारा समाज एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों को सबक सिखाएगा।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें