Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़आज ही बीजेपी में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती! पीएम संग साझा करेंगे...

आज ही बीजेपी में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती! पीएम संग साझा करेंगे मंच

कोलकाताः कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पहुंच गए हैं। शनिवार देर रात वे कोलकाता पहुंच गए थे।

मिथुन चक्रवर्ती बेलगछिया के आवास पर ठहरे हुए हैं जहां जाकर भारतीय जनता पार्टी के बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुलाकात की। दोनों के बीच करीब दो से ढाई घंटे तक बातचीत हुई है।

सूत्रों ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना की है। इस बारे में विजयवर्गीय ने कहा है, “अभी देर रात कोलकाता के बेलगाचिया में सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता मिथुन दा के साथ लम्बी चर्चा हुई। उनकी राष्ट्रभक्ति और गरीबों के प्रति प्रेम की कहानियाँ सुनकर मन गदगद हो गया।”

यह भी पढ़ेंः-प्रदेश में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

प्रदेश भाजपा की ओर से बताया गया है कि मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज ही बीजेपी में शामिल होंगे। वह कोलकाता में दोपहर 1 बजे बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें