Home फीचर्ड अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे Mithun Chakraborty, जानें कैसी है अब अभिनेता की...

अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे Mithun Chakraborty, जानें कैसी है अब अभिनेता की तबीयत

Mithun Chakraborty: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और भाजपा नेता 73 वर्षीय मिथुन चक्रवर्ती की सेहत ठीक हो गई है। अपोलो अस्पताल के एक अधिकारी ने सोमवार को 10:00 बजे के करीब बताया कि, उनकी सेहत में अपेक्षित सुधार हुआ है और अब उन्हें अस्पताल में रखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि, आज ही अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। लेकिन यहां पर आपको बता दें कि, अभिनेता को शूटिंग करने से रोका गया है और घर पर आराम करने की सलाह दी गई है।

सीने में दर्द और स्ट्रॉक आने के बाद कराया गया था भर्ती

बता दें कि, शनिवार को तृणमूल विधायक और बांग्ला फिल्मों के अभिनेता शोहम की एक फिल्म में शूटिंग के दौरान सीने में दर्द और स्ट्रॉक आने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने उनसे मुलाकात की थी। अब सोमवार को अस्पताल की ओर से बताया गया है कि फिलहाल उनके शरीर के सारे वाइटल्स नॉर्मल हो गए हैं और कुछ दिनों तक दवा लेनी होगी। उन्हें आराम करने की जरूरत है। हफ्ते 10 दिन के बाद वह सारा काम कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिथुन चक्रवर्ती से फोन पर बातचीत की थी।

16 फरवरी को यूपी में एंट्री करेगी राहुल गांधी की यात्रा, 17 को वाराणसी में होगा रोड शो

अगर हम बात करें मिथुन चक्रवर्ती की तो वो बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता है, उन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों को आज भी फैंस देखना पसंद करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version