IPL 2024 Auction: ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी Mitchell Starc पर हो सकती है पैसों की बारिश

19

mitchell-starc-for-ipl-2024-auction

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 जून के महीने में होने की उम्मीद है लेकिन इससे पहले आईपीएल ऑक्शन होने वाला है। आईपीएल ऑक्शन के लिए 19 दिसंबर 2023 की तारीख तय की गई हैं। आईपीएल ऑक्शन के दौरान कई बेहतरीन और अनुभवी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजीस पैसों की बारिश करने वाली हैं। जिसमें इस बार ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का नाम भी शामिल हैं।

IPL Auction 2024: ट्रेविस हेड से लेकर हसरंगा तक, इन धुरंधरों पर फ्रेंचाइजी लगा सकती हैं बड़ा दांव

मिचेल स्टार्क ने खेले 2 आईपीएल सीज़न

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने अब तक आईपीएल के दो सीज़न खेले हैं। लेकिन इन दोनों ही सीजन से मिचेल स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया। मिचेल स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहें। स्टार्क की गेंदों ने दोनों ही सीज़न में खूब आग उगली है। इसके अलावा हाल ही में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में स्टार्क ने कुल 16 विकेट झटके थे। ऐसे में टीमें उन पर आईपीएल ऑक्शन में मोटी रकम खर्च करने को तैयार हो सकते है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस दिग्गज पर लगाया तगड़ा दांव, IPL 2024 के लिए टीम में किया शामिल

मिचेल स्टार्क को भारत में खेलने का काफी अच्छा अनुभव है। स्टार्क कई भारतीय ग्राउंड्स पर क्रिकेट खेल चुके हैं, ऐसे में जाहिर हैं कि वो आईपीएल में जिस भी टीम का हिस्सा बनेंगे उसके लिए मुख्य बॉलर की भूमिका अदा कर सकेंगे।

अगर हम बात करें उनके दोनों आईपीएल सीज़न की तो डेब्यू सीजन यानी 2014 में उन्होंने 28.71 की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने 7.49 की इकॉनमी से रन खर्चे थे। इसके बाद वो 2015 में ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने 14.55 के शानदार औसत से 20 विकेट अपने खाते में डाले थे। इस दौरान उन्होंने महज़ 6.76 की इकॉनमी से रन दिए थे। इसके अलावा स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भी कई बार बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)