लखनऊ: राममनोहन लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई हैं। परीक्षा में गडबड़ी पर जांच कर रही हाई पाॅवर कमेटी ने प्रषासन को अपनी जांच रिपोर्ट भेज दी है। संस्थान प्रशासन ने कमेटी की सभी सिफारिशाें को मान लिया है। हाई पाॅवर कमेटी द्वारा भर्ती परीक्षा में जांच पूरी होने के बाद परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए बड़ा और सख्त एक्शन लिया गया हैं। अब तक कुल 92 सेंटर में से 18 सेंटरों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। इसका सीधा असर परीक्षा देने वाले दस हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों पर पड़ेगा, जिन्होंने इन केंद्रों पर परीक्षा दी थी। हालांकि परीक्षा आयोजन करने वाली निजी कंपनी ने इन अभ्यर्थियों को किराया देने पर सहमति दे दी है।
नौ फरवरी को 92 सेंटरों में हुई थी परीक्षा –
बीती नौ फरवरी को देश के 92 सेंटरों में लोहिया की नर्सिंग भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा को आयोजित करने की जिम्मेदारी गुजरात की एडुटेस्ट एजेंसी को दी गई थी। ईमेल द्वारा 7 केंद्रों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होने की सूचना मिली थी। फौरी तौर पर हाईपाॅवर कमेटी को जांच सौंप दी गई। संस्थान प्रशासन ने तत्काल सात सेंटरों की परीक्षा निरस्त कर दी थी। कमेटी ने संस्थान के पर्यवेक्षकों से जानकारी हासिल की। सोषल मीडिया में वायरल वीडियो फुटेज देखे। ईमेल से करीब 50 शिकायतें मिलीं। इनका भी अध्ययन किया। हाई पाॅवर कमेटी ने जैसे जैसे आने वाले ईमेल सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की जांच की और इसके आधार पर 11 और सेंटरों में गड़बड़ियों का खुलासा हुआ। बीते शनिवार को कमेटी ने जांच पूरी कर ली। कमेटी ने 11 और सेंटरों की परीक्षा निरस्त करने की सिफारिश की।
कमेटी को मिलीं खामियां –
मामले की जांच कर रही हाईपावर कमेटी को परीक्षा केंद्रों में एक-दो नहीं बल्कि कई खामियां मिली हैं। वायरल वीडियो फुटेज देखने के बाद व ईमेल से मिली जानकारी और शिकायत के अलावा संस्थान के पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के आधार पर जांच कमेटी ने 11 और सेंटर निरस्त करने की सिफारिश की है। ऐसा कहा जा रहा है कि तय कम्प्यूटर से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में पहुंच गए थे। कई सेंटरों में अभ्यर्थी मोबाइल लेकर भी पहुंच गए थे। कई सेंटरों में बिजली के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। कम्प्यूटर ठीक से काम नहीं कर रहे थे। माउस व कीबोर्ड ने भी परीक्षार्थियों को खूब धोखा दिया। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने कहा कि पहले सात और जांच के बाद 11 सेंटर कुल मिलाकर 18 सेंटरों की परीक्षा रद्द की गई है। उम्मीद है कि जल्दी ही नर्सिंग परीक्षा की नयी तारीख की घोषणा की जाएगी। एजेंसी ने दो परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने का किराया देने पर कंपनी ने सहमती जताई है। जिन केंद्रों की परीक्षा निरस्त की गई है, उनका ब्योरा वेबसाइट पर है।