मिशन शक्तिः महिलाओं को उनके अधिकारों से जागरूक तो शोहदों को दी गई चेतावनी

0
18

लखनऊ: “मिशन शक्ति” अभियान के फेज-4 के तहत महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत मंगलवार आज दिनांक 17 अक्टूबर को पुलिस आयुक्त लखनऊ एसबी शिरडकर के निर्देशन में लखनऊ पुलिस की एंटी रोमियो टीम व महिला बीट आरक्षियों द्वारा अभियान के अंतर्गत राजधानी की महिलाओं के सशक्तिकरण की कवायद शुरू हो गई।

इसके लिए आज महिला पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं का सशक्तिकरण का संदेश लेकर राजधानी की महिलाओं व बालिकाओं के साथ शक्ति दीदी के रूप में जुड़कर गांव व कस्बा, सार्वजनिक स्थलों, बाजार, दुर्गा पूजा पंडाल आदि स्थानों पर उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने का सराहनीय प्रयास किया गया।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने मानहानि केस रद्द करने के लिए बॉम्बे HC में याचिका दायर की

इसके अलावा महिला पुलिस अधिकारियों ने राजधानी की महिलाओं व छात्राओं को उनके अधिकारों हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड लाइन-1098, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930, यूपी-112,181,1076 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा की। इसके अलावा महिला पुलिस अधिकारियों ने शासन-प्रशासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में महिलाओं और छात्राओं को जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया। साथ ही गली, मोहल्लों, बाजारों, सडकों पर बेवजह घूम रहे लड़कों व शोहदों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी गयी।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान