Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यMission Shakti Campaign: चंदौली पुलिस ने महिलाओं/बालिकाओं को किया जागरूक

Mission Shakti Campaign: चंदौली पुलिस ने महिलाओं/बालिकाओं को किया जागरूक

Mission Shakti Campaign, चंदौलीः एसपी आदित्य लांगे के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के अंतर्गत चंदौली जिले के सभी थाना क्षेत्रों में महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव, कस्बों, स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर जाकर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

Mission Shakti Campaign से जागरूक हो रहीं महिलाएं

महिलाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं से जुड़कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है।

क्या है Mission Shakti Campaign

साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले पम्पलेट उपलब्ध कराकर, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों – वूमेन पावर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के बारे में चर्चा कर तथा गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारे में, साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों आदि के बारे में सार्थक एवं सकारात्मक चर्चा कर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Chandauli: 142 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ, धूमधाम से हुआ सामूहिक विवाह

उक्त अभियान के क्रम में थाना धीना में नियुक्त महिला बीट अधिकारी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कामेन्द्र पब्लिक स्कूल, महुराप्रकाशपुर, थाना धीना, जनपद चन्दौली में चौपाल का आयोजन कर विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत चलाए जा रहे अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा जिले के सभी थानों की महिला बीट अधिकारी कस्बों/बाजारों/स्कूलों/कॉलेजों आदि में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक कर रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें