Featured राजस्थान राजनीति

Rajasthan: अजमेर में आज PM मोदी की बड़ी रैली, मिशन राजस्थान का करेंगे शंखनाद

PM Modi जयपुरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज (बुधवार) राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी विशेष विमान से दोपहर 3 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां से पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे। फिर यहां से सीधे अजमेर पहंचे जहां एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। कायड़ विश्रामस्थली में जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम करीब 6:30 बजे पीएम मोदी दिल्ली वापस रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी सभा स्थल पर करीब एक घंटे रुकेंगे। जिसके लिए भाजपा ने जनसभा की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताएंगे पीएम मोदी

अजमेर की कायड़ स्थली पर होने वाली बड़ी जनसभा में पीएम मोदी (PM Modi) अपनी केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को जनता को बताएंगे और विकास का रोड मैप भी दिखाएंगे। साथ ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भी घेरने में कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। पीएम मोदी गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस पर निशाना साध सकते हैं। साढ़े 4 साल से चली आ रही इस लड़ाई की वजह से राजस्थान को हुए नुकसान पर भी मोदी तंज कसेंगे। प्रधानमंत्री अपनी अजमेर रैली के साथ राजस्थान की चुनावी नीतियों और योजनाओं के साथ 8 लोकसभा सीटों और 45 विधानसभा सीटों के मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। ये भी पढ़ें..पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, TMC के एक और शीर्ष नेता गिरफ्तार वहीं, रैली के बाद वह बीजेपी के दिग्गज नेताओं से राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी लाने को कह सकते हैं। भाजपा केंद्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के आधार पर ही राजस्थान में चुनाव लड़ेगी। अब तक केवल पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के फेस पर ही भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में चुनाव लड़ने की तैयारी करती आ रही है, लेकिन हिमाचल और कर्नाटक मिली करारी हार के बाद इस स्ट्रेटजी में कुछ फेरबदल हो सकते है। माना जा रहा है राजस्थान से अब किसी स्थानीय नेतृत्व या चेहरे को आगे लाया जा सकता है।

सियासी मुद्दों पर तैयार किया गया पीएम का भाषण

सूत्रों के मुताबिक राजस्थान के तमाम सियासी मुद्दों पर रिपोर्ट तैयार कर पहले ही पीएम मोदी तक पहुंचाई जा चुकी है। जिसके आधार पर रणनीतिकारों ने उनका भाषण तैयार किया है। पीएम मोदी का फोकस इस बात पर रहेगा कि प्रदेश में विकास के लिए केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कारण उस में बाधा आ रही है। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में जनता राज्य और केंद्र में कड़ी से कड़ी जोड़कर बीजेपी की सरकार बनाएं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)