मुरादाबादः यूपी के जिले में शुरू हुए सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में जिले के 24 हजार बच्चों और छह हजार से अधिक गर्भवतियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि ईद के कारण 4 मई से शुरू हुए अभियान इस बार सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 12 मई तक चलेगा। इसमें 24,470 बच्चों और 6 हजार 657 गर्भवतियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए कुल 1824 सत्र लगेंगे।
ये भी पढ़ें..प्रधानमंत्री मोदी ने की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात
4 मई को 3113 बच्चों और 965 गर्भवतियों को टीका लगाया गया। इसके लिए 250 सत्र लगाए गये। जबकि 2 मई को अभियान के पहले दिन 3045 बच्चों और 826 गर्भवतियों का टीकाकरण हुआ। वहीं नगर में 6157 बच्चों और 1057 गर्भवतियों के टीकाकरण का लक्ष्य विभाग की ओर से रखा गया है। इसके लिए 491 सत्र आयोजित होंगे। अभियान के पहले दिन 686 बच्चों और 159 गर्भवतियों को टीके से प्रतिरक्षित किया गया।
सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान गर्भवती महिलाओं को टिटनेस व डिफथीरिया का टीका लगाया जाएगा। वहीं 0 से दो साल तक के बच्चों को टीबी से बचाव, काली खांसी, गला घोंटू, पोलियो, रोटा डायरिया, खसरा आदि से बचाने के लिए टीका लगाया जाएगा। जिले की 77 एएनएम को उनके क्षेत्र में टीकाकरण का काम पूरा कराने की जिम्मेदारी दे दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)