Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़अब मोबाइल पर मिलेगा जमीन का ब्योरा, रायपुर में मिसल बंदोबस्त पोर्टल...

अब मोबाइल पर मिलेगा जमीन का ब्योरा, रायपुर में मिसल बंदोबस्त पोर्टल शुरू

misal-bandobast

रायपुर: रायपुर जिले के निवासियों को अब एक क्लिक पर मिसल बंदोबस्ती का रिकॉर्ड उनके मोबाइल पर मिल जाएगा। जिला प्रशासन ने रायपुर जिले का मिसल बंदोबस्त ऑनलाइन पोर्टल (Misal Bandobast Online Portal) शुरू कर दिया है। इस पोर्टल के माध्यम से लोग अब अपनी जमीन के रिकॉर्ड आसानी से मोबाइल पर देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने बुधवार को बताया कि लोगों को अपनी कई दस्तावेजी जरूरतों के लिए वर्ष 1929-1945 के पुराने मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड की जरूरत पड़ती थी और इसके लिए उन्हें कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है. लोग अब इसे अपने मोबाइल पर ही देख और डाउनलोड कर सकते हैं। कलेक्टर ने यह भी बताया कि डाउनलोड किए गए दस्तावेजों को प्रिंट भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें..भय से मुक्त हो रहा बस्तर, शिक्षा व रोजगार से जुड़ रहे लोगः मुख्यमंत्री…

ऐसे मिलेगा मोबाइल पर मिसल रिकार्ड – मिसल बंदोबस्त रिकार्ड पोर्टल (Misal Bandobast Online Portal) का लिंक https://revenue.cg.nic.in/missal/ है जिसमें आम जनता ग्रामवार रिकार्ड सर्च कर सिस्टम में नामवार रिकार्ड सर्च कर सकती है। उनके कंप्यूटर के माध्यम से प्रदान किया गया या आप मोबाइल के माध्यम से वर्ष 1929-1945 के अपने रिकॉर्ड तक आसानी से पहुंच सकते हैं। मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड (Misal Bandobast Online Portal) ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://revenue.cg.nic.in/missal/ पर जाएं। होम पेज पर आपसे पूछी गई जानकारी जैसे- जिला, तहसील, राजस्व संख्या, पी.एच.नंबर, गांव, रिकॉर्ड का चयन करें। पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर सैंपल सेटलमेंट रिकॉर्ड सूची खुल जाएगी। खुले हुए पेज में नाम ढूंढें और उस पर क्लिक करें जहां उसके आगे सेलेक्ट लिखा होगा। लाभार्थी प्रिंट विकल्प पर जाकर सूची डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें