Home दुनिया मिस यूनिवर्स पाकिस्तान को बताया साजिश, कार्यवाहक पीएम ने ISI को सौंपी...

मिस यूनिवर्स पाकिस्तान को बताया साजिश, कार्यवाहक पीएम ने ISI को सौंपी जांच

miss-universe-pakistan

इस्लामाबादः पाकिस्तान सरकार ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए आयोजित प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स पाकिस्तान को एक साजिश करार दिया है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकड़ ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को इस प्रतियोगिता की जांच करने का आदेश दिया है। 14 सितंबर को मालदीव में आयोजित प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स पाकिस्तान का खिताब जीतने वाली एरिका रॉबिन इस साल नवंबर में अल साल्वाडोर में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगी।

एरिका इस सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पहली पाकिस्तानी मॉडल होंगी। पाकिस्तान में अनुमति नहीं मिलने के कारण मिस यूनिवर्स पाकिस्तान प्रतियोगिता मालदीव में आयोजित की गई। एरिका के अलावा चार अन्य पाकिस्तानी मॉडल हीरा इनाम, जेसिका विल्सन, मलिका अल्वी और शबरीना वसीम भी इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचीं। इस प्रतियोगिता को लेकर पाकिस्तान में हंगामा मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें..महिला आरक्षण बिल पर ‘AAP’ने जताई आपत्ति, बताया महिलाओं को बेवकूफ…

मुस्लिम धर्मगुरुओं के बाद अब कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकड़ ने इस प्रतियोगिता के आयोजन को साजिश करार दिया है। उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को प्रतियोगिता जीतने वाली एरिका रॉबिन और पूरे आयोजन के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया है। काकड़ ने खुफिया एजेंसी से यह पता लगाने को कहा है कि आयोजकों ने प्रतियोगिता में पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल कैसे किया। उन्होंने कहा है कि यह घटना शर्मनाक है और यह पाकिस्तान की महिलाओं का दुरुपयोग और अपमान है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version