प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

इटावा में बदमाशों ने भाजपा नेता को मारी गोली, दोस्तों के साथ कर रहे थे बातचीत

इटावाः यूपी के इटावा जिले में पक्का बाग पुल के पास कार में सवार भाजपा के मंडल अध्यक्ष को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल भाजपा नेता को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है। उधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें..UP elections 2022: बागी हुए भाजपा के प्रागी, कहा कार्यकताओं के स्वाभिमान के लिये लडूंगा चुनाव

मिली जानकारी के मुताबिक गोलीकांड में घायल मंडल अध्यक्ष और आरोपी बदमाश आपस में दोस्त हैं और मिट्टी खनन का अवैध कारोबार करते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बीती रात थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे के पास पक्का बाग पुल के नीचे भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमित बरुआ को बाइक सवार उनके मित्र अमित दुबे और तनु ने किसी विवाद को लेकर गोली मार दी और घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर मानिकपुर मोड़ पर चेकिंग कर रहे पक्का बाग चौकी इंचार्ज राजेश यादव मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में अमित को उनके समर्थकों की मदद से जिला अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया। इधर, घटना सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी और कई भाजपा नेता सैफई पहुंच गए। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि अमित बरुआ का इलाज चल रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली के रहने वाले तनु नाम के युवक व उसके कुछ साथियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)