Bihar News : रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के जमालपुर बालू घाट से हुई डकैती कांड में तीन अपराधियों समेत दो किशोर को निरुद्ध किया गया है। अपराधियों के पास से चालीस हजार रूपये नगद बरामद किए गए हैं। एसपी रौशन कुमार ने यह जानकारी आज शाम मीडिया को दी।
बदमाशों ने बालू घाट पर की फायरिंग
उन्होंने बताया कि, गत 17 जनवरी की रात्री करीब दो बजे चार मोटरसाईकिल पर सवार 10-12 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा जमालपुर बालू घाट में फायरिंग करते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में नासरीगंज थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था। इस कांड के उद्भेदन के लिए बिक्रमगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें नासरीगंज के अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, राजपुर कच्छवां थाना एवं जिला डीआईयू टीम को शामिल किया गया।
एसपी ने दी मामले की जानकारी
जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि, अनुसंधान के क्रम में गत 19 जनवरी को दो किशोर को गिरफ्तार किया गया। किशोर से पूछताछ के क्रम में घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार किया गया। तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। किशोर को किशोर न्याय परिषद के समक्ष उपस्थित किया गया।
ये भी पढ़ें: MP News : ठंड का असर कम होते ही इस बीमारी की चपेट में आये बच्चे
Bihar News : आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, गठित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त दो स्पेलेंडर मोटरसाईकिल तथा लूट के 40 हजार रुपये बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त दया शंकर कुमार ग्राम सा खिरोडीह, थाना-काराकाट, जिला-रोहतास व राहुल कुमार सिंह, ग्राम लाला अतमी, थाना-नासरीगंज, जिला-रोहतास उसी गांव के अजीत कुमार उर्फ बनरा, गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। मालूम हो के उक्त बालू घाट से अपराधकर्मियों ने लगभग पांच लाख रुपए लूट लिए थे।