नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में पिकेट पर वाहनों की जांच कर रहे पुलिस कर्मियों ने एक कार को जांच के लिए रोकने की कोशिश की तो आरोपितों ने जवान पर लगभग गाड़ी चढ़ा ही दी। किसी तरह सिपाही ने एक ओर कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन पुलिसकर्मी का वायरलेस सैट टूट गया। कुछ दूर पीछाकर पुलिसकर्मियों ने आरोपितों का काबू किया। छानबीन की तो पता चला कि पकड़े गए तीनों आरोपित कुख्यात वाहन चोर हैं।
इनकी पहचान गांव कलौली, कोतवाली देहात, बुलंदशहर निवासी आमिर उर्फ आमान, जावेद और गौतमबुद्ध नगर निवासी फिरोज उर्फ भूरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन लग्जरी गाड़ियां, कार चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपित आमिर के खिलाफ वाहन चोरी के 21 मामले दर्ज हैं। छह दिसंबर को ही वह जेल से बाहर आया था। जेल से आने के बाद वह तीन कारें चोरी कर सकती है।
पूर्वी जिले की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि 28 दिसंबर को पांडव नगर थाने की टीम त्रिलोकपुरी -13 ब्लॉक में वाहन की जांच कर रहे थे। वहां इंस्पेक्टर रणधीर सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद थे। इस दौरान पिकेट पर उन्होंने एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन बजाए गाड़ी रोकने के आरोपित ने वहां मौजूद सिपाही यूनुस को कुचलने का प्रयास किया। यूनुस ने एक ओर कूदकर अपनी जान बचाई। बाकी स्टाफ ने कुछ दूर पीछा कर कार को रुकवाया। कार में तीन युवक सवार थे।
जांच करने पर कार ज्योति नगर इलाके से चोरी मिली। आरोपितों को काबू कर थाने लाया गया। कार से कार चोरी करने वाले उपकरण व रिमोट वाली चाबियां भी बरामद हुई। बाद में इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और कारें बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपित आमिर ने बताया कि वह पहले भी वाहन चोरी के कई मामलों में शामिल रहा है।
वहीं आरोपित जावेद ने बताया कि वह आमिर का लाइफस्टाइल देखकर उससे प्रभावित हो गया था। उसने इसलिए उसके साथ काम शुरू किया। फिरोज और जावेद के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं मिला है। चोरी की कारों को आरोपित उत्तर-पूर्वी राज्यों में बेच देते थे।
मेरठ का शमशेर काना भी गिरफ्तार, 19 बाइक बरामद
पूर्वी जिले के एएटीएस ने एक अन्य मामले में मेरठ के कुख्यात बदमाश शमशेर उर्फ काना को भी गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुल 19 बाइक बरामद की है। यूपी पुलिस को लूटपाट, झपटमारी और गैंगस्टर एक्ट में तलाश थी। पुलिस ने 28 सितंबर को मुजम्मिल उर्फ भूरा और इरशाद नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने नए साल पर किसानों को दिया तोहफा, खाते में भेजे 20 हजार करोड़ रुपए
इन दोनों बदमाशों ने खुलासा किया था कि यह चोरी के वाहन शमशेर उर्फ काना को बेच देते थे। शमशेर का मेरठ के सोतीगंज में कारोबार है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तार से 13 मामले सुलझाने का दावा किया है। इससे पूर्व आरोपी 25 मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। 12 मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)