कारोबारी के घर पर गोली चलाने वाला बदमाश गिरफ्तार, काला जठेड़ी गैंग से है संबंध

0
89

नई दिल्ली: द्वारका जिला पुलिस ने बीस लाख की रंगदारी देने से मना करने पर कारोबारी के घर पर गोली चलाने वाले बदमाश को झज्जर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश काला जठेड़ी गैंग का शार्प शूटर है। बदमाश बाबा हरिदास नगर थाने का घोषित बदमाश है और उस पर उगाही, हत्या का प्रयास, लूटपाट और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक स्कूटी बरामद की है।

डीसीपी शंकर चौधरी ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान नजफगढ़ निवासी प्रवीण उर्फ टोना (26) के रूप में हुई है। 11 जनवरी को बाबा हरिदास नगर निवासी बलविंदर ने पुलिस को बताया कि किसी अनजान शख्स ने उसे फोन कर 20 लाख रुपये की मांगी।

फोन करने वाले ने बताया कि वह काला जठेड़ी गैंग का बदमाश है। कारोबारी बलविंदर ने उसकी बातों को अनसुना कर पैसे देने से मना कर दिया। फोन करने के पंद्रह मिनट बाद ही बलविंदर के घर के बाहर बदमाश ने गोली चलाकर फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और तकनीकी जांच के साथ साथ गिरोह के बदमाशों की सक्रियता की पड़ताल की। इसी बीच हवलदार जितेंद्र को सूचना मिली कि रंगदारी मांगने वाला बदमाश झज्जर में मौजूद है।

यह भी पढ़ेंः-राजनाथ बोले- तीन माह में राज्य में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना

पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और मुखबिर के निशानदेही पर रेलवे लाइन के पास घूम रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाश ने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को दिल्ली से तड़ीपार किया गया था। बदमाश पर पहले से नौ मामले दर्ज हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)