जीआरपी जवान का स्कूटर लेकर भाग रहा था बदमाश, आरपीएफ ने किया बरामद

29

भोपाल: राजधानी के कड़ी सुरक्षा वाले रानी कमलापति स्टेशन से एक बदमाश बुधवार सुबह जीआरपी जवान का ही स्कूटर लेकर भाग निकला। पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर जब संदेह होने पर आरपीएफ जवानों ने उससे पूछताछ की, तो वह स्कूटर छोड़कर भाग निकला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है।

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जीआरपी जवान का वाहन चोरी कर भाग रहा एक बदमाश आरपीएफ के जवानों की सूझबूझ से सफल नहीं हो सका। वाहन तो चोरी होने से बच गया, लेकिन बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। घटना बुधवार सुबह सवा 11 बजे की है। बदमाश प्लेटफार्म-एक की तरफ से वाहन चुराकर सावरकर सेतु से होते हुए प्लेटफार्म-पांच तक पहुंच गया था। स्टेशन पर गश्त करने वाले आरपीएफ जवानों ने उसे देख लिया। शंका होने पर उन्होंबने उससे पूछताछ करनी चाही तो वह वाहन छोड़कर भाग गया। आरपीएफ जवानों ने वाहन के नंबर के आधार पर जांच की, तो पता चला कि चुराया गया वाहन न्यू करोंद 20 कृष्णानगर भोपाल के वीरेंद्र पांडे के नाम पर रजिस्टर्ड है। बाद में पता चला कि वाहन मालिक वीरेंद्र पांडे तो रानी कमलापति जीआरपी थाना में ही पदस्थ हैं। वीरेंद्र पांडे ने दोपहर 12 बजे वाहन अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ेंः-महालक्ष्मी का आराधन पर्व दीपोत्सव

रानी कमलापति आरपीएफ थाने में तैनात आरक्षक इंदरसिंह यादव और संदीप सैनी ने बताया कि बदमाश सुबह सवा 11 बजे वाहन लेकर प्लेटफार्म-पांच की तरफ पहुंचा था। उसने निर्धारित स्थान पर वाहन खड़ा नहीं किया था। इसकी वजह से वाहन पर नजर पड़ी। बदमाश आसपास घूम रहा था। लगा कि वह किसी का इंतजार कर रहा था। जब उससे पूछताछ करने की कोशिश की तो बिना वाहन लिए ही भाग गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)