Monday, April 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMirzapur News : महाकुंभ से लौट रही कार की जोरदार टक्कर, ...

Mirzapur News : महाकुंभ से लौट रही कार की जोरदार टक्कर, 8 छात्राओं की हालत गंभीर

Mirzapur News: विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के बिरोही गांव के सामने सोमवार को दोपहर करीब दो बजे एक सड़क हादसा हो गया। मीरजापुर-प्रयागराज मार्ग पर महाकुंभ से वापस लौट रही स्नानार्थियों की तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो सवार आठ छात्राएं घायल हो गईं। वे इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही थीं।

Mirzapur News: छात्राओं को कराया गया भर्ती    

घायल छात्राओं को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी सर्रोई में भर्ती कराया गया, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रत्नाकर मिश्र ने प्राथमिक उपचार के बाद सात छात्राओं को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। इनमें से एक छात्रा, रागिनी, को हल्की चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद परीक्षा देने के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़ेंः- Ind vs Pak: विराट कोहली का ऐतिहासिक शतक, भारत ने पाक को 6 विकेट से हराया

Mirzapur News: दुर्घटनाग्रस्त कार को लिया कब्जे में    

बता दें, घायल छात्राओं की पहचान रेशमा, काजल, शिल्पा, सीमा, अनीता, प्रियंका, दरूक्शा व रागिनी के रूप में हुई। सभी छात्राएं देहात कोतवाली क्षेत्र के भटौली और जौसरा गांवों की रहने वाली हैं। छात्राएं जिगना थाना क्षेत्र के बोधनराम बिंद इंटर कॉलेज, बनवारीपुर में द्वितीय पाली की इंटरमीडिएट परीक्षा देने जा रही थीं। घटना की जानकारी मिलते ही पीएचसी सर्रोई पर एडीएम शिवप्रसाद शुक्ला और थाना प्रभारी अमित प्रजापति पहुंचे और घायल छात्राओं का हाल-चाल जाना। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें