Mirzapur News : अहरौरा थाना क्षेत्र के खाजगीपुर गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। चकिया-अहरौरा मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर की चारदीवारी तोड़ते हुए सीधे गौशाला में जा घुसी। जहां गोबर की सफाई कर रही फूलपत्ती देवी (70) गम्भीर रूप से घायल हो गईं।
दीवार तोड़कर घर में घुसी कार
परिजन के अनुसार, फूलपत्ती देवी गौशाला में रोज की तरह सफाई कर रही थीं। तभी अचानक तेज आवाज के साथ कार दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। कार की टक्कर से दीवार ढह गई, जिससे फूलपत्ती देवी मलबे और कार के नीचे दब गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले गए , जहां से डॉक्टरों ने उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, इस खूंखार बल्लेबाज की वापसी
Mirzapur News : पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर शुरु की जांच
बता दें, घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अहरौरा थाना प्रभारी ने बताया कि, वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।