Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमीरजापुर को मिली तीन थानों की सौगात, बेहतर होगी सुरक्षा व्यवस्था

मीरजापुर को मिली तीन थानों की सौगात, बेहतर होगी सुरक्षा व्यवस्था

चोर

मीरजापुर: जनपद के पिछले क्षेत्र को तीन थाने की सौगात मिली है। इससे इन क्षेत्रों की सुरक्षा अब और मजबूत होगी। साथ ही इन थानों के मिलने से यहां के ग्रामीणों को दस से 15 किलोमीटर की दूरी तय कर उन चौकियों से संबंधित थानों पर जाकर अपना मुकदमा दर्ज नहीं कराना पड़ेगा। उनके पास ही ये थाने खुल जाने के कारण अपनी शिकायतें दर्ज करा लेंगे। इससे उनको अपनी शिकायतें जल्द दर्ज कराने का भी मौका मिलेगा।

जनपद के राजगढ़, संतनगर व ड्रमंडगंज इससे पहले पुलिस चौकी हुआ करती थी जो मड़िहान, लालगंज व हलिया थाने से संबंधित थी। हालांकि ये तीनों चौकियां पहाड़ी व पिछड़े क्षेत्र में होने के कारण रिपोर्टिंग चौकी होती थी, लेकिन ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनको थाना बनाने का निर्णय लिया। पहलेे से ही थाने की तरह भवन का निर्माण होने की जानकारी होने पर शासन ने इनको थाना बना दिया।

ये भी पढ़ें..कृष्णपाल गुर्जर बोले- 50 वर्षों पर भारी है मोदी-मनोहर का 8…

नवागत थाना थानों क्षेत्रों में कुछ अन्य थानों के क्षेत्रों के गांवों को काटकर इनसे जोड़ा गया है। जैसे राजगढ़ क्षेत्र के करीब खोराडीड सहित कुछ अन्य गांव अहरौरा थाना क्षेत्र में थे जो अहरौरा से करीब 20 किलोमीटर दूर थे। इसको देखते हुए इन गांवों को अब राजगढ़ थाना क्षेत्र में कर दिया गया है। इसके साथ ही कुछ अन्य गांव में लिए गए है। इसी तरह संतनगर चौकी में कुछ लालगंज थाने व कुछ मड़िहान के गांव को लिया गया है। वहीं ड्रमंडगंज में हलिया क्षेत्र के कुछ गांव लिए गए हैं।

इन तीनों थानों में जोड़े गए अतिरक्त गांव –

राजगढ़ चौकी क्षेत्र में पहले 24 गांव थे, लेकिन थाना बनने के बाद इसमें 23 गांव अतिरक्ति जोड़ दिए गए इसमें मड़िहान थाने के 15 तथा अहरौरा थाने में आठ गांव है। इस तरह अब कुल इस थाने में 47 गांव हो गए हैं। अब मड़िहान क्षेत्र में आने वाले सरसो सेमरी से होते हुए भावां और अहरौरा के कुछ गांव जुड़ गए हैं। इसी प्रकार संतनगर पुलिस चौकी में 55 गांव थे लेकिन अब 70 गांव हो गए हैं। इसमें लालगंज से आठ व मड़िहान थाना के सात गांव शामिल किए गए है। वहीं ड्रमंडगंज में 22 गांव थे तो अब हलिया क्षेत्र के 22 गांव जोड़े गए इस तरह अब इस थाना क्षेत्र में 42 गांव हो गए हैं।

नए थाने के ये पुलिसकर्मी बने पहले प्रभारी –

राजगढ़ में निरीक्षक अरूण कुमार दूबे को प्रभाारी बनाया गया, वहीं संतनगर थाने में उपनिरीक्षक कमल टावरी को थानेदार बनाकर भेजा गया है। वहीं ड्रमंडगंज थाने पर यातायात में तैनात रहे उपनिरीक्षक अतुल पटेल को तैनाती दी गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें