उत्तर प्रदेश Featured

Mirzapur: नेपाल से एमपी जा रही यात्रियों से भरी बस में अचानक लगी आग, 60 लोग थे सवार

bus fire in mirzapur bus fire in mirzapur- मिर्जापुरः नेपाल के काठमांडू से भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर मध्य प्रदेश लौट रहे 60 श्रद्धालुओं से भरी बस में बुधवार दोपहर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के बैसोड़ बलाय पर्वत के पास आग लग गई। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस जलकर खाक हो गई, लेकिन सभी श्रद्धालु सुरक्षित बच गए। हादसे की जानकारी होते ही मिर्जापुर जिले के हलिया, लालगंज और ड्रमंडगंज थाने की पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। ये भी पढ़ें..ज्योति मौर्या ने दिल्ली HC का किया रुख, मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की मांग बस में आग लगने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। आग पर काबू पाने के बाद यातायात सामान्य हो गया। ड्रमंडगंज थाने की पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सीधी जिले से 60 तीर्थयात्री निजी बस से भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए काठमांडू गए थे। वहां से दर्शन कर लौटते समय बुधवार की दोपहर जैसे ही वे ड्रमंडगंज के भैसोड़ बलाय पहाड़ के पास पहुंचे, यह हादसा हो गया। बस से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

कई यात्री हुए चोटिल

उधर, धुआं और आग देखकर बस में सवार लोगों और दर्शनार्थियों में अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर ने बस रोक दी। जान बचाने के लिए तीर्थयात्री बस के शीशे तोड़कर एक-दूसरे को बाहर निकालने लगे। कई यात्रियों ने खिड़की का शीशा तोड़कर कूदकर अपनी जान बचाई। कुल 10 से 12 लोगों को मामूली चोटें आईं। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने सभी तीर्थयात्रियों के लिए पीने के पानी और नाश्ते की व्यवस्था की। एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज ने बताया कि नेपाल के काठमांडू घूमने गए मध्य प्रदेश के सीधी जिले के यात्रियों की बस में तेल टंकी का पाइप फट गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)