Mirzapur Crime: सर्राफा लूट कांड का पर्दाफाश, दो इनामी समेत चार लुटेरे गिरफ्तार

0
4

Mirzapur Crime: मड़िहान पुलिस ने शनिवार की सुबह बेला जंगल में मुठभेड़ के बाद सर्राफा लूटकांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर लूटे गए माल में से सफेद व पीली धातु के करीब आठ लाख रुपये के आभूषण व घटना में प्रयुक्त कार, मोटरसाइकिल, दो तमंचे व कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया था। मड़िहान पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्र किए और डकैती की घटना के संबंध में 25,000 रुपये के इनामी दो लोगों शैलेन्द्र चौहान और अंकित चौहान को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर लूटे गए माल में मिले सफेद व पीली धातु के आभूषण व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।

मुठभेड़ में गिरफ्तार

थानाध्यक्ष मड़िहान प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार की सुबह 10 बजे बेला मंदिर जंगल में मुठभेड़ के दौरान दो अन्य अभियुक्तों रामनिवास उर्फ श्रीनिवास व धन्नजय चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो आरोपियों के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में इलाज के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। तलाशी के दौरान उनके पास से लूटा गया माल, सफेद व पीली धातु के आभूषण और घटना में प्रयुक्त कार समेत दो तमंचे व कारतूस भी बरामद हुए।

15 जनवरी को दिया था वारदात को अंजाम

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अटारी गांव निवासी धन्नजय चौहान ने अपने साथी रामनिवासी उर्फ श्रीनिवास व अन्य साथियों के साथ मिलकर सराफा व्यापारी को लूटने की योजना बनाई थी। 13 और 14 जनवरी को रेकी की गई और 15 जनवरी को वारदात को अंजाम दिया गया। विरोध करने पर सर्राफा के भाई अजय केशरी को गोली मारकर घायल कर दिया गया।

मालूम हो कि सर्राफा व्यवसायी अजीत कुमार केशरी पुत्र स्व। दारानगर निवासी महावीर केशरी ने 15 जनवरी को लिखित शिकायत की थी। वह कलवारी बाजार स्थित दुकान बंद कर अपने भाई के साथ घर आ रहे थे। रास्ते में चार पहिया वाहन से चार लुटेरों ने उसे ओवरटेक कर मारपीट और गोली मार दी और तीस हजार रुपये नकद व आभूषण से भरा बैग छीन लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)