Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपरीक्षा के लिए जा रहे नाबालिग छात्रा व युवक की गला रेत...

परीक्षा के लिए जा रहे नाबालिग छात्रा व युवक की गला रेत कर हत्या

Murder
Murder.

पन्ना: सोमवार सुबह अज्ञात हमलावर द्वारा परीक्षा देने विद्यालय जा रही नाबालिग छात्रा एवं एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सलेहा थाना से 10 किलोमीटर दूर है ग्राम इटवा से नाबालिग छात्रा सुबह 7 बजे परीक्षा देने के लिए लमकुश मोड़ तक पैदल आ रही थी, इसी बीच इटवा से ढाई किलो मीटर दूर तथा लमकुश गांव के समीप छात्रा का एवं इटमा निवासी युवक का शव सड़क मार्ग पर खून से लथपथ पढ़ा हुआ था।

जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस थाना सलेहा को दी गई, जिस पर थाना प्रभारी सलेहा एवं पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया, जहां पर छात्रा से कुछ कदम दूर एक रक्तरंजित युवक का शव पढ़ा हुआ था। जिनकी अज्ञात आरोपी द्वारा दोनों को धारदार हथियार से बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गई है। सं

वेदनशील घटना को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, डॉग स्क्वॉड तथा एफएसएल, एसडीओपी पियुष मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह सहित जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। दोनों मृतक इटवां ग्राम के रहने वाले है। जिनकी पहचान कुमारी रक्षा वर्मा पुत्री हरवंश वर्मा 17 वर्ष और सोनू पुत्र लल्लू वर्मा 18 वर्ष के रूप में की गई है। कुमारी रक्षा वर्मा कक्षा 9वीं में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पटना-तमोली में पढ़ती थी। वह अपने घर में अपनी दादी एवं छोटे भाई के साथ रहती थी। उसके माता- पिता रीवा में रहकर मजदूरी का काम करने गए हुए थे। पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंची तो वहां पर छात्रा रक्षा वर्मा और सोनू वर्मा का शव खून से लथपथ स्थिति में पड़ा मिला।

ये भी पढ़ें-प्रेमी ने गला दबाकर की थी प्रेमिका की हत्या, पुलिस की…

शव की हालत को देखते हुए संभावना जताई जा रही है की दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है और घटनास्थल पर त्रिकोणीय संघर्ष होने के चलते उक्त दोनों की निर्मम हत्या की गई है, जिसमें छात्रा के गर्दन के पीछे गंभीर घाव के निशान थे और वह सड़क में उल्टी पड़ी हुई थी तथा उसी से कुछ कदम दूर युवक की गला रेत कर हत्या की गई है जो सड़क पर सीधे पड़ा हुआ था उक्त दोनों के खून से पूरी सड़क लथपथ थी, जो देखने में काफी दर्दनाक एवं संवेदनशील स्थल था। पुलिस द्वारा दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सलेहा लाया गया जिन का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह पन्ना का कहना है कि घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है जिसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा उन आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें