भोपाल : शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर 17 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन बनकर तैयार हो गया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर रविवार को इसका उद्घाटन करेंगे।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर मुख्य स्टेशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। नए भवन में कई व्यावसायिक गतिविधियां होंगी। इसमें मुख्य रूप से बच्चों के लिए किड जोन भी तैयार किया गया है। यहां बच्चों के खेलने के लिए कई तरह के खिलौने हैं। यहां छोटे बच्चे खूब एन्जॉय कर सकते हैं, इसका किराया 20 मिनट के लिए 80 रुपये होगा।
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
प्लेटफार्म नंबर-1 पर नए टिकट काउंटर शनिवार से ही शुरू हो गए। रविवार को भी यहां टिकट मिलेंगे। इसके अलावा नए भवन की अनाउंसमेंट सिस्टम भी शुरू कर दी गई है। स्टेशन की अनाउंसमेंट भी पूरे दिन बिल्डिंग में सुनाई देती है। रेलवे ने नए भवन में आने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए चार पहिया वाहनों की पार्किंग भी शिफ्ट कर दी है। यह पार्किंग अब नए भवन और जीपीओ के बीच होगी। यात्री अब गेट से प्रवेश करते ही सीधे प्लेटफार्म-1 की मुख्य सड़क से अपने वाहन खड़े कर सकेंगे। पार्किंग से सटे दरवाजे से सीधे भवन में प्रवेश कर सकेंगे। रेलवे स्टेशन के नए भवन में बेबी फीडिंग रूम, ओपन एयर मल्टी-क्विज़ीन रेस्टोरेंट, पॉड होटल, फूड प्लाजा, किड जोन और कमर्शियल स्पेस की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)