प्रदेश उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ः मंत्री नन्दी ने जाना पीड़ित परिवार का हाल, मदद का दिलाया भरोसा

[caption id="attachment_736928" align="alignnone" width="700"] डेमो पिक[/caption] लखनऊ: प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने बुधवार को जनपद प्रतापगढ़ के सगरा सुन्दरपुर गांव में जाकर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की तरफ से 1 लाख 20 हजार रूपए का चेक किराना व्यापारी मदन लाल केसरवानी और उनकी पत्नी अनीता देवी को सौंपा। जिनके बेटे अंशू केसरवानी की दिसंबर 2021 में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। पूर्व मेयर ने पीड़ित परिवार का हालचाल पूछने के साथ ही मंत्री नंदी से मोबाइल पर बात भी कराई। वार्ता के दौरान मंत्री नंदी ने हरसंभव मदद का वादा किया।

हर महीने 10 हजार रुपये की मदद

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी योगी सरकार में जहां औद्योगिक विकास विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सम्भालते हुए प्रदेश में उद्योगों के विकास में दिन रात लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करने से तनिक भी पीछे नहीं हटते हैं। मंत्री नन्दी ने प्रयागराज, कानुपर, झांसी, गोरखपुर, प्रतापगढ़ के साथ ही प्रदेश के कई अन्य जनपदों में ऐसे कई परिवारों को आजीवन आर्थिक मदद किए जाने का बीड़ा उठा रखा है, जिन्होंने घर की जिम्मेदारी सम्भालने वाले अपनों को खोया है। मंत्री नन्दी ऐसे पीड़ित परिवारों को प्रत्येक महीने दस हजार रूपए की आर्थिक मदद देते हैं, जो पीड़ित परिवार के लिए एक मजबूत सहारा बनती है। यह भी पढ़ेंः-यूपी पुलिसकर्मियों को 20 नवंबर तक सिर्फ विशेष परिस्थिति में मिलेगी छुट्टी

अधिकारियों को दिया निर्देश

व्यापारियों व वैश्य समाज के लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले मंत्री नन्दी ने घटना के बाद जनपद प्रतापगढ़ के सगरा सुन्दरपुर गांव में जाकर पीड़ित किराना व्यापारी मदलाल केसरवानी के परिवार से मुलाकात करते हुए जहां अधिकारियों को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था, वहीं पीड़ित परिवार को आजीवन हर महीने दस हजार रूपए की आर्थिक मदद दिए जाने का वादा किया था। मंत्री नन्दी ने कहा था कि जब तक जीवन है, तब तक आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रूपए प्रतिमाह आर्थिक मदद देते रहेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)