Home उत्तर प्रदेश मंत्री जय प्रताप सिंह बोले-अवैध वसूली की शिकायतें मिली तो जिम्मेदार अफसरों...

मंत्री जय प्रताप सिंह बोले-अवैध वसूली की शिकायतें मिली तो जिम्मेदार अफसरों की खैर नही

मथुराः प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में अवैध वसूली की शिकायतें मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में जनता को सुरक्षित रखने के दायित्व में कहीं कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मथुरा के लिए जिस चीज की आवश्यकता है उसका तत्काल प्रस्ताव भेजें, तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा।

मंत्री जय प्रताप सिंह सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता और नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह के अलावा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को समय पर उपलब्ध कराई जाएं। प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। डॉक्टर और प्राइवेट अस्पतालों द्वारा किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए, नहीं तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर मंत्री ने कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कराया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा समय पर वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही हैं।

यह भी पढ़ेंःस्वदेशी दवा करेगी कोरोना का खात्मा !

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने जो दिशा निर्देश दिए हैं, उसका पालन किया जाएगा। जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीन टीकाकरण कराया जा रहा है। कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन की पूरी आपूर्ति होनी चाहिए। साथ ही कोर्ट अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए।

Exit mobile version