अयोध्या: प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के कैम्प कार्यालय पर व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अयोध्या विश्व पयर्टन के मानचित्र पर आ गयी है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पयर्टकों की संख्या में अप्रत्याशित रुप से बढ़ोत्तरी हुई है। आने वाले यह संख्या काफी ज्यादा बढ़ने जा रही है।
उन्होंने बताया कि अयोध्या में श्रद्धालुओं को सभी अपेक्षित सुविधाएं प्रदान की जा रही है। यहां लगातार निवेश भी बढ़ रहा है। जिसका सबसे ज्यादा लाभ अयोध्या के व्यापारियों को होगा। राममंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या में समृद्धि आयेगी। जिससे व्यापारियों के साथ यहां के नागरिकों की भी आर्थिक उन्नति होगी। सरकार यह भी व्यवस्था कर रही है अयोध्या आने वाले श्रद्धालु यहां कुछ दिन तक रुके। जिससे वह यहां के अन्य आध्यामिक उर्जा के केन्द्रों में भ्रमण करे।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलकर सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे है। इसमें सबका प्रयास समाहित है। अयोध्या के विकास के लिए सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है।
यह भी पढ़ेंः-एटीएस ने पीएफआई से जुड़े 70 संदिग्धों को हिरासत में लिया, हो रही सघन पूछताछ
महापौर प्रत्याशी महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि व्यापारियों की हर अपेक्षा उनके हर सुझाव पर चुनाव जीतने के बाद विशेष रुप से चर्चा की जायेगी तथा उसको पूरा किया जायेगा।
प्रभारी मंत्री के पहुंचने पर व्यापारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश गुप्ता, अवि आनंद, अरुण अग्रवाल, श्याम पाल चोपड़ा, विजय मेहता, विजय अग्रवाल, संजय वर्मा, आनंद अग्रहरि, सरदार जसवीर सिंह, मोहम्मद उमर, मो सुहैल उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)