Mimicry Controversy: मिमिक्री करने पर घिरे TMC सांसद ने दी सफाई, कहा- ठेस पहुंचाने का इरादा नही था…

7

Mimicry Controversy, नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर विवादों में घिरे तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने बुधवार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘मॉक पार्लियामेंट’ में अपने कृत्य में कभी किसी का नाम नहीं लिया और अगर राज्यसभा के सभापति ने इसे अपने ऊपर ले लिया है, तो मैं वास्तव में असहाय हूं। उन्होंने कहा, मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। धनखड़ साहब मुझसे काफी वरिष्ठ हैं। मुझे नहीं पता कि उसने इसे अपने ऊपर क्यों ले लिया।

संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए बनर्जी ने कहा, मैं लोकसभा का सदस्य हूं और मैंने राज्यसभा की कोई कार्यवाही नहीं देखी है। मुझे नहीं पता था कि माननीय सभापति राज्यसभा में कैसे बोलते हैं। उन्होंने कहा, लेकिन मुझे नहीं पता क्यों…. मैंने ‘मॉक पार्लियामेंट’ में अपने कृत्य में कभी किसी का नाम नहीं लिया, अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है, तो मैं वास्तव में असहाय हूं।

ये भी पढ़ें..Rajasthan Vidhansabha: बाइक से विधानसभा पहुचे विधायक जेठानंद व्यास, संस्कृत में ली शपथ

धनखड़ जी के प्रति मेरे मन में पहुंत सम्मान

बनर्जी ने आगे कहा, मेरा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है। धनखड़ भी इसी पेशे से हैं और मैं सभी का बहुत सम्मान करता हूं।’ वह भी वकील हैं और मैं भी वकील हूं। धनखड़ जी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। अगर उन्हें लगता है कि उनमें और मुझमें कुछ समानता है तो मेरा सवाल है कि क्या वह राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं।

dhankhar-mimicry-video

राष्ट्रपति-पीएम ने की विपक्षी सांसदों की इस हरकत की आलोचना

इससे पहले दिन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी सांसदों की इस हरकत की आलोचना की। राष्ट्रपति ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई।

निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी बात कहने की आजादी होनी चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति गरिमा और मर्यादा के दायरे में ही होनी चाहिए। यह एक संसदीय परंपरा रही है जिस पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)