कनाडा भेजने के नाम पर लाखों ठगे, चार लोगों पर केस दर्ज

0
33

फतेहाबादः कनाडा भेजने के नाम पर रतिया के एक युवक से लाखों रुपये की ठगी होने का समाचार है। इस मामले में अदालत के आदेशों पर पुलिस ने रामनगर कॉलोनी रतिया निवासी राहुल मोंगा की शिकायत पर गौरव तलवार, नितेन्द्र शर्मा, कीर्ति, जसप्रीत कौर निवासी मोहाली के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे अदालत में दायर याचिका में राहुल मोंगा ने कहा है कि वह सीडीएलयू में एलएलबी कर रहा है।

उक्त सभी आरोपी स्टडी वीजा, टूरिस्ट वीजा, बिजनेस वीजा, पीआर आदि लगाने का काम करते हैं और उन्होंने मोहाली में सैटलिंग एबरोड सर्विस नाम से दफ्तर खोला हुआ है। उसने बताया कि जनवरी 2020 में गौरव तलवार व नितेन्द्र शर्मा ने ने रतिया में सेमिनार आयोजित किया था। वह भी विदेश जाने की इच्छा रखता था और सेमिनार में वह इनके सम्पर्क में आया। इन लोगों ने उसे कनाडा भेजने के लिए 15 लाख रुपये खर्च बताया जिसमें आधे पैसे पहले व आधे वीजा लगने के बाद देने थे।

बाद में उक्त लोगों ने उसे मोहाली दफ्तर बुलाया और फरवरी 2020 में उसने 13500 रुपये जमा करवाए, जिसके बाद उसे ऑफर लेटर भेजा दिया। इसके बाद उक्त आरोपियों ने उससे सारे दस्तावेज जमा करवा लिए और उसने 4 लाख 64 हजार 740 रुपये का चैक दे दिया, जिसमें कॉलेज फीस भी शामिल थी। इसके अलावा अढ़ाई लाख रुपये नगद दिए थे। उक्त लोगों ने 2 माह में वीजा आने की बात कही थी।

यह भी पढ़ेंः-चुरू में दर्दनाक हादसा, खेत में बनी डिग्गी से पानी निकालने…

इसके बाद उक्त आरोपियों ने मेडिकल के नाम पर उससे 5,700 रुपये, 48 हजार रुपये गैप जस्टीफाई के लिए और उसे कई बार दफ्तर के चक्कर कटवाते रहे। नवम्बर 2021 में जब उसका वीजा रिफ्यूज हो गया तो उक्त लोगों ने खाली कागजों पर साइन करवाते हुए साढ़े 3 लाख रुपये चैक के माध्यम से वापस किए। जब उसने बकाया सवा 4 लाख रुपये मांगे तो उक्त लोग टाल-मटोल करने लगे और बाद में पैसे देने से इंकार कर दिया। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)