Milkipur Bypoll Result 2025: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया है। आठ राउंड की मतगणना मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद से 22000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। हालांकि, अब कुछ बड़ा फेरबदल होता, ये कह पाना काफी मुश्किल है।
Milkipur Bypoll Result : सपा-भाजपा पर कड़ा मुकाबला
वैसे तो मिल्कीपुर सीट से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच है। अजीत प्रसाद इस सीट से पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। मिल्कीपुर सुरक्षित विधानसभा सीट सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस सीट के लिए इतना जोरदार प्रचार किया कि दिल्ली से प्रकाशित तथाकथित राष्ट्रीय अखबारों में भी यह सुर्खियां बनती रहीं। अब देखना यह है कि मिल्कीपुर में कमल खिलेगा या साइकिल चलेगी।
ये भी पढ़ेंः- Delhi Election Result : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की ओर BJP , AAP को झटका
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा-हमे भरोसा सपा जीतेगी
इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अंतिम परिणाम में सपा ही जीतेगी। बढ़त मिलने के बाद चंद्रभान पासवान अपनी पत्नी के साथ छोटा हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। रामभक्त हनुमान को प्रसाद चढ़ाया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)